फरीदाबाद में महिला का जबरन अपहरण कर हथियारों के बल पर उससे कथित रूप से सामूहिक रेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
फरीदाबाद:
फरीदाबाद में महिला का जबरन अपहरण कर हथियारों के बल पर उससे कथित रूप से सामूहिक बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शिवाजी नगर मछली मार्केट सैक्टर 22 निवासी एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी कि गत दिवस शिव कालोनी सैक्टर 22 में रहने वाले नवीन व उसके साथ दो-तीन लड़के उसे जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर ले गए। उससे बलात्कार किया और नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित महिला की डाक्टर जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।