विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2023

'बंदूक मेरी लैला' गाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस माहिरा खान, कुबरा खान और मोमल शेख ने खूब किया डांस, देखें वीडियो

बॉलीवुड गाने पर डांस करते हुए पाकिस्तान की पॉपुलर एक्ट्रेसेस का एक शादी से डांस वीडियो सामने आया है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

'बंदूक मेरी लैला' गाने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस माहिरा खान, कुबरा खान और मोमल शेख ने खूब किया डांस, देखें वीडियो
पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो आया सामने
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गाने देश ही दुनिया में मशहूर हैं. वहीं शादियों में इंडियन गाने ना बजे ऐसा हो नहीं सकता. इसी बीच पाकिस्तान की वेडिंग का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शाहरुख खान संग रईस फिल्म में नजर आ चुकीं माहिरा खान, एक्ट्रेस कुबरा खान और मोमल शेख बॉलीवुड गाने बंदूक मेरी लैला पर परफॉर्म करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो umair mirza के इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया गया है, जिसमें सुपरस्टार माहिरा खान, कुबरा खान, मोमल शेख, एरिका रॉबिन, बाबर जहीर और मानाहिल खान नजर आ रही हैं. जबकि बैकग्राउंड में  अ जेंटलमैन का गाना बंदूक मेरी लैला सुना जा सकता है. 

बता दें, माहिरा खान, शाहरुख खान संग फिल्म रईस में नजर आईं थीं. जबकि पाकिस्तान में वह पॉपुलर एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. कुबरा खान और मोमल शेख की बात करें तो दरारा, सिलसिले, हम कहां के सच्चे और संग ए माह जैसे सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं. 

रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistani Actresses, Mahira Khan,  Kubra Khan, Momal Sheikh, पाकिस्तानी एक्ट्रेस सीरियल, पाकिस्तानी सीरियल, रईस एक्ट्रेस, बॉलीवुड गाना, बंदूक मेरी लैला, बॉलीवुज न्यूज इन हिंदी, Pakistani Actress Serial, Pakistani Serial, Raees Actress, Bollywood Song, Bandook Meri Laila, Bollywood News In Hindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com