सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो एक बैंक की लूट से जुड़ा हुआ है. दावा है कि एक महिला एक नकली बंदूक की मदद से बैंक को लूट लिया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एएफपी की एक खबर के अनुसार, लेबनान की रहने वाली एक लड़की ने ये अनोखा कारनामा करके सबको चौंका दिया है.
वीडियो देखें
“I am here at Blom Bank today to withdraw the deposit of my sister, who is dying in the hospital”
— The National (@TheNationalNews) September 14, 2022
An armed woman stormed a bank in Lebanon, taking hostages and successfully withdrawing $13,000 of her savings https://t.co/ILnctSwFqM pic.twitter.com/olDtl5Yjeh
लड़की का नाम सैली हाफिज़ है. अभी इसने लेबनान के बेरूत बैंक में घुसकर एक बैंक लूटा है. 28 साल की सैली हाफिज़ एक सामाजिक कार्यकर्ता है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार को वो हाथ बच्चों के खेलने वाली बंदूक लेकर बेरूत बैंक में पहुंच गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये लड़की कर्मचारियों को नकली बंदूक की मदद से धमका रही है. उसकी हरकत से बैंक कर्मचारी डर गए. कर्मचारियों को ध्यान ही नहीं रहा कि बंदूक असली है या नकली है.
लड़की ने कर्मचारियों को बताया कि वो बस अपने पैसे निकालने आई है. किसी को मारने नहीं आई है. गन दिखाकर लड़की ने अपने खाते से 10 लाख 33 हज़ार रुपये निकाले हैं. वायरल हो रहे वीडियो में लड़की ने बताया कि उसके अकाउंट में 16 लाख रुपये हैं, जो 3 साल से फंसे हुए हैं. लड़की की बहन को कैंसर के लिए ये रुपये चाहिए थे, मगर बैंक सिर्फ 15 हज़ार रुपये ही दे रहे हैं. ऐसे में ये काम किया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं