विधायक का आरोप है कि महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया (प्रतीकात्मक चित्र)
तिरुवनंतपुरम:
कांग्रेस के एक विधायक पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. विधायक द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद 51 वर्षीय एक महिला ने आत्महत्या की कोशिश की थी, उसी के बयान के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने बताया कि कोवालम से कांग्रेस के विधायक एम. विनसेंट के खिलाफ पीछा करने, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कल दर्ज किया गया. मामला उस महिला के बयान के आधार पर दर्ज किया गया जिसने पिछले हफ्ते बलरामपुरम के निकट आत्महत्या की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें:
केरल के मंदिर से बेशकीमती हीरे गायब
वह फिर से जीवित होगा, इसलिए 3 महीने घर में ही रखा शव
केरल के सुपरस्टार दिलीप गिरफ्तार, हीरोइन को अगवा करने और यौन उत्पीड़न का आरोप
शहर के मजिस्ट्रेट ने भी नेयातिनकारा के एक अस्पताल में उनका बयान दर्ज किया. वहां महिला का उपचार चल रहा है. महिला के पति ने आरोप लगाया है कि विधायक उसको बार-बार फोन किया करते थे और उसे परेशान करते थे.
VIDEO: केरल के परिवहन मंत्री पर महिला से अश्लील बात करने का आरोप विनसेंट ने आरोप के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया तब माकपा के एक स्थानीय नेता वहां मौजूद थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुलिस ने बताया कि कोवालम से कांग्रेस के विधायक एम. विनसेंट के खिलाफ पीछा करने, बलात्कार और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कल दर्ज किया गया. मामला उस महिला के बयान के आधार पर दर्ज किया गया जिसने पिछले हफ्ते बलरामपुरम के निकट आत्महत्या की कोशिश की थी.
यह भी पढ़ें:
केरल के मंदिर से बेशकीमती हीरे गायब
वह फिर से जीवित होगा, इसलिए 3 महीने घर में ही रखा शव
केरल के सुपरस्टार दिलीप गिरफ्तार, हीरोइन को अगवा करने और यौन उत्पीड़न का आरोप
शहर के मजिस्ट्रेट ने भी नेयातिनकारा के एक अस्पताल में उनका बयान दर्ज किया. वहां महिला का उपचार चल रहा है. महिला के पति ने आरोप लगाया है कि विधायक उसको बार-बार फोन किया करते थे और उसे परेशान करते थे.
VIDEO: केरल के परिवहन मंत्री पर महिला से अश्लील बात करने का आरोप विनसेंट ने आरोप के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाकर मामले की विस्तृत जांच की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब महिला ने नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया तब माकपा के एक स्थानीय नेता वहां मौजूद थे.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं