विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2025

Save Future Generations : माफी के बाद भी अपने कमेंट को लेकर ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूब ने हटाया वीडियो

सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रणवीर इलाहाबादिया ने भले ही अपने भद्दे कमेंट के लिए माफी मांग ली हो लेकिन अभी भी सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. इस वजह से सेव फ्यूचर जेनरेशन एक्स पर ट्रेंड कर रहा है.

Save Future Generations : माफी के बाद भी अपने कमेंट को लेकर ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया, यूट्यूब ने हटाया वीडियो
माफी के बाद भी लगातार ट्रोल हो रहे रणवीर इलाहाबादिया.
नई दिल्ली:

यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बियरबाइसेप्स के नाम से भी जाना जाता है, हाल ही में इंडियाज गॉट लैटेंट नाम के कॉमेडी शो में नजर आए थे. इसमें उन्होंने एक बेहद अभद्र कमेंट किया, जिसके कारण उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. बता दें कि इस दौरान उनके साथ समय रैना, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह और अपूर्वा मखीजा, जिन्हें 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है, भी मौजूद थे. 

सोशल मीडिया पर रणवीर इलाहाबादिया का यह बेहद अभद्र कमेंट तेजी से वायरल होने लगा और इसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया, जिसके बाद सोमवार को उन्होंने अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए भी एक वीडियो जारी किया. अपने वीडियो में उन्होंने कहा कि वह कॉमेडी करना नहीं जानते हैं और अपनी गलती के लिए माफी मांगते हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी अभी तक एक्स पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है और सेव फ्यूचर जेनरेशन ट्रेंड हो रहा है. 

महाराष्ट्र सीएम ने रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट पर कहा लिया जाएगा एक्शन

बता दें कि रणवीर की माफी, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के उस बयान के कुछ घंटों बाद आई जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने क्लिप नहीं देखी है, लेकिन उन्हें पता चला है कि यह "बहुत अश्लील" है. उन्होंने यह भी कहा था कि जो कोई भी "शालीनता की सीमाएं पार करेगा" उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. फडणवीस ने रिपोर्टर्स से कहा था, "मुझे इस बारे में जानकारी दी गई है, हालांकि मैंने अभी तक इसे नहीं देखा है. मुझे पता चला कि यह बहुत अश्लील और गलत था. हर किसी को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है, लेकिन यह स्वतंत्रता तब समाप्त हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं. हर किसी की एक सीमा होती है और अगर कोई इस सीमा को पार करेगा तो उसपर एक्शन लिया जाएगा."

सोशल मीडिया पर गुस्साए लोग, ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट 

बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी भी #SaveFutureGenerations ट्रेंड कर रहा है और लोग यूट्यूबर-इंफ्लूएंसर रणवीर इलाहाबादिया के कमेंट से बेहद गुस्से में हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों का कहना है कि रणवीर इलाहाबादिया ने फेक माफी मांगी है. इस पर एक यूजर ने लिखा, जजमेंट चूक हूई - इस स्टेटमेंट को देखकर मैं कह सकता हूं कि इन्हें लॉ सूट या फिर सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर्स को खोने का अधिक डर है... 

अन्य ने लिखा, "जबरदस्ती मांगी गई माफी, दिल से मांगी गई माफी नहीं होती".

यहां आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया के माफी मांगने से पहले ऑथर निलेश मिश्रा ने भी उनके इस कमेंट को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था. अपनी पोस्ट में उन्होंने कहा था, "इस कंटेंट को अडल्ट के तौर पर नामित नहीं किया गया है - इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है, अगर एल्गोरिदम उसे वहां ले जाता है. यूट्यूबर्स में जिम्मेदारी की भावना नहीं है. मुझे इस बात पर बिल्कुल आश्चर्य नहीं हुआ कि जज की कुर्सी पर बैठे चार लोगों और दर्शकों में से बहुत से लोगों ने इसका जश्न मनाया और खूब हंसे."

यूट्यूब ने हटाया वीडियो

यहां आपको यह भी बता दें कि इंडियाज गॉट लैटेंट के नए एपिसोड पर हुए विवाद के बाद यूट्यूब ने इस एपिसोड को प्लेटफॉर्म से हटा दिया है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com