विज्ञापन

रणवीर अल्लाहबादिया का 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप! बोले- बहुत दर्द दबा रखा है

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ बीयरबाइसेप्स ने पुष्टि की है कि वह सिंगल हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद ऐसी अफवाहें फैलीं कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया है.

रणवीर अल्लाहबादिया का 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप! बोले- बहुत दर्द दबा रखा है
इंडियाज गॉट लेटेंट वाले विवाद के बाद से सिंगल हैं रणवीर अल्लाहबादिया
नई दिल्ली:

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia) उर्फ बीयरबाइसेप्स ने पुष्टि की है कि वह सिंगल हैं. 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बाद ऐसी अफवाहें फैलीं कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें छोड़ दिया है. अपने पॉडकास्ट के लेटस्ट एपिसोड में अभिनेत्री तारा सुतारिया के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वह एक 32 वर्षीय व्यक्ति हैं और अपने लिए एक ऐसा महल बना रहे हैं, जहां दूसरे लोग आ सकते हैं, लेकिन वह जल्द ही प्यार की तलाश में नहीं होंगे.

रणवीर उस समय विवादों में घिर गए जब उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' शो में एक ऐसा मजाक किया जिसे विवादित और अपमानजनक माना गया. माफी मांगने के बावजूद, उन पर एफआईआर दर्ज की गई और पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इस दौरान, उनके काम पर भी असर पड़ा और अब वह पहले की तुलना में कम एपिसोड टेलीकास्ट कर रहे हैं.

नए एपिसोड में, उन्होंने तारा से प्यार पाने और अपने 20 के दशक में अपने व्यवहार को लेकर पछतावे के बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मैंने प्यार के पीछे बहुत जोर लगाया... मुझे लगता है कि अगर किसी के अंदर जिंदगी में गहरा रोमांस पाने की तीव्र इच्छा है, तो उसे पाना ही है. वो तीव्र इच्छा अब भी मुझमें है, लेकिन इसने मुझे अंदर से बहुत जला दिया...मैं बस एक पत्नी चाहता था. लेकिन 30 की उम्र के बाद कुछ बदल जाता है. लेकिन ये मेरे हाथ में नहीं है. मेरी कुंडली कहती है कि शादी में देरी हो सकती है, क्योंकि अभी बहुत काम करना है. और शायद यही इस मुद्दे को खुद समझने का मेरा एकमात्र तरीका है".

‘दर्द को दबा रखा है'

उन्होंने आगे कहा, एक पुरुष होने के नाते, मैंने उस चाहत को दबा दिया है...मैंने बहुत सारा दर्द इतनी गहराई में दबा रखा है, और उसमें से बहुत कुछ टूटे हुए रोमांस का है. मुझे किसी साथी से ये उम्मीद नहीं है कि वो आकर मेरे दर्द को भर दे, क्योंकि ये अन्याय है...मेरे जीवन की औरतें; मेरी मां, मेरी बहन, मेरी भतीजी, मेरी बेटी, जो अभी आने वाली है, मैं चाहता हूं कि उन्हें जिंदगी का एक हल्का-फुल्का अनुभव मिले...".

इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद रणवीर की कथित गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने सोशल मीडिया पर कई रहस्यमयी पोस्ट शेयर किए थे. उन्होंने लिखा, "एक समय ऐसा आएगा जब आप अपना सब कुछ खो देंगे, जिसमें आपका दिमाग भी शामिल है. एक बार जब आप अपना दिमाग खो देते हैं, तो आपके पास अपनी आत्मा के अलावा कुछ नहीं बचेगा. यही वह समय होगा जब आपको पता चलेगा कि आप अजेय हैं". यह पोस्ट मूल रूप से स्पिरिचुअल लीग द्वारा शेयर किया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com