
राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत आज दुनिया में तेजी से वृद्धि करने वाला देश है
जीएसटी विधेयक सभी परोक्ष करों का स्थान लेगा
1509 से 1530 के बीच था कृष्णदेव राय का शासन
भारत आज दुनिया में तेजी से वृद्धि करने वाला देश है
कर्नाटक राजू क्षत्रिय समावेश कार्यक्रम में उन्होंने कहा, 'हम जो संरचनात्मक और प्रक्रियागत बदलाव लाए हैं उसके कारण और विदेशी निवेश बढ़ने तथा आर्थिक प्रणाली में कुछ नई चीजें जोड़ने से हम गर्व से कह सकते हैं कि भारत आज दुनिया में तेजी से वृद्धि करने वाला देश है.'
जीएसटी विधेयक सभी परोक्ष करों का स्थान लेगा
उन्होंने ने कहा कि प्रस्तावित जीएसटी विधेयक सभी परोक्ष करों का स्थान लेगा. सरकार ने राज्यसभा में जीएसटी के लिए संविधान संशोधन को अगले सप्ताह विचारार्थ सूचीबद्ध किया है. विजयनगर साम्राज्य के महाराजा कृष्णदेव राय के प्रशासन की सराहना करते हुए सिंह ने कहा कि उनके शासन में कुछ संरचनात्मक और प्रक्रियागत सुधार लाए गए जैसा कि पीएम मोदी की अगुवाई वाली सरकार आज कोशिश कर रही है.
1509 से 1530 के बीच था कृष्णदेव राय का शासन
उन्होंने कहा कि कृष्णदेव राय का शासन 1509 से 1530 के बीच था. सरकार ने सुधार की दिशा में जो कदम उठाए उससे 2015-16 में 52 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया. हमारी सरकार ने दो साल में पुराने पड़ चुके 1200 कानून को खत्म किया है और हम उसकी जगह नए कानून लाएंगे.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं