विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या का एक और दोषी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

रविचंद्रन की ओर से एडवोकेट आनंद सेलवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि रविचंद्रन सामाजिक रूप से जागरूक व्यक्ति है और अगर वह जेल से बाहर आता है तो भी वह किसी भी व्यक्ति के लिए खतरा नहीं होगा.

पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या का एक और दोषी रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंचा
प्रतीकात्मक
नई दिल्ली:

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के दोषियों में से एक रविचंद्रन (Ravichandran) ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अपील दायर कर रिहा करने की मांग की है. अपनी अपील में रविचंद्रन ने कहा है कि उसे उसी तरह रिहा किया जाए जिस तरह पेरारीवलन को रिहा किया गया था. साथ ही रविचंद्रन ने अदालत से यह भी अनुरोध किया है कि जेल से रिहा होने का मामला पूरा होने तक उसे अंतरिम जमानत दी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने 18 मई को राजीव गांधी हत्याकांड के दोषियों में से एक पेरारीवलन को बरी कर दिया था. अब 6 दोषियों में से एक रविचंद्रन ने सुप्रीम कोर्ट के पेरारिवलन आदेश का हवाला देते हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. 

रविचंद्रन की ओर से एडवोकेट आनंद सेलवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका में कहा गया है कि रविचंद्रन ने अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में हाल ही में गठित ‘तमिल चेयर‘ के लिए 20,000 रुपये का योगदान दिया है. उसने 2016 और 2017 के बीच जेल में काम कर यह राशि अर्जित की है. 

साथ ही याचिका में कहा गया है कि ये दिखाता है कि वह एक सामाजिक रूप से जागरूक व्यक्ति है और अगर वह जेल से बाहर आता है तो भी वह किसी भी व्यक्ति के लिए खतरा नहीं होगा. साथ ही वह समाज में एक नकारात्मक शक्ति नहीं बनेगा. इसलिए सुप्रीम कोर्ट को रविचंद्रन को रिहा करना चाहिए. हालांकि देखना होगा कि पेरारिवलन केस की तरह सुप्रीम कोर्ट इस मामले में क्या रुख अपनाता है.

ये भी पढ़ेंः

* भीमा कोरेगांव मामला: वरवरा राव की याचिका पर मंगलवार को SC में होगी सुनवाई, जानें क्या है आरोपी की मांग
* "मामले को सियासी रंग न दें" : SC का मूसेवाला मर्डर को लेकर बीजेपी नेता की याचिका पर सुनवाई से इनकार
* अबू सलेम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, केंद्र को गैंगस्टर को रिहा करना ही होगा

विजय माल्या को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 4 महीने की जेल की सजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com