विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2022

"मामले को सियासी रंग न दें" : SC का मूसेवाला मर्डर को लेकर बीजेपी नेता की याचिका पर सुनवाई से इनकार

बीजेपी नेता जगजीत सिंह मिल्खा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अपनी याचिका में उन्‍होंने पंजाब सरकार पर सुरक्षा में चूक के गंभीर आरोप लगाए थे.

"मामले को सियासी रंग न दें" : SC का मूसेवाला मर्डर को लेकर बीजेपी नेता की याचिका पर सुनवाई से इनकार
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े अंधाधुंध फायरिंग कर हत्‍या कर दी गई थी
नई दिल्‍ली:

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) में सुप्रीम कोर्ट (Supreme court)ने बीजेपी नेता और शार्दूलगढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके जगजीत सिंह मिल्खा की याचिका पर सुनवाई से इनकार किया. SC ने कहा कि ऐसे मामलों में राजनीतिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए और हम ऐसे मामलों की सराहना नहीं करते. सुप्रीम कोर्ट ने कहा किये अदालत नागरिकों के लिए खुलकर काम करती है लेकिन ऐसे मामलों को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए.  इसके साथ ही जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस अभय एस ओक की बेंच ने सुनवाई से अनिच्छा जताई. इस दौरान मिल्खा के वकील ने कहा कि पंजाब पुलिस कदम उठा रही है इसलिए वो अब सीबीआई जैसी केंद्रीय जांच एजेंसी से जांच की मांग पर जोर नहीं दे रहे हैं. 

दरअसल बीजेपी नेता और शार्दूल गढ़ से विधानसभा चुनाव लड़ चुके  जगजीत सिंह मिल्खा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. अपनी याचिका में उन्‍होंने पंजाब सरकार पर सुरक्षा में चूक के गंभीर आरोप लगाए थे. मिल्खा की दलील थी कि पंजाब सरकार ने एक दिन पहले ही सिद्धू सहित कई वीआईपी की सुरक्षा घटाई थी. याचिका में कहा गया कि पंजाब में दहशत का माहौल है. पंजाब में जनता के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. आम नागरिक की सुरक्षा खतरे में है. जनहित याचिका में सिद्दू मूसेवाला की दिनदहाड़े हत्या पर पंजाब सरकार पर  कई सवाल खड़े किए गए हैं. इसमें कहा गया है कि एक दिन पहले मूसेवाला की सुरक्षा भी घटाई गई, फिर उसको प्रचारित भी किया गया. अगले दिन ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई

जगजीत सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि इस कांड की जांच पंजाब पुलिस से हटा कर सीबीआई को सौंपी जाए. याचिका में कहा गया है कि इस मामले के तार अंतराष्ट्रीय गैंग से जुड़े हैं. लिहाजा इसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी जैसे CBI या NIA के द्वारा करवाई जाए. पंजाब में ड्रग्स व गन कल्चर आम हो रहा है. ख़ालिस्तान समर्थक पंजाब में बड़े पैमाने पर असर बढ़ा रहे हैं. ऐसे में राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए.  

* भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को SC से बड़ा झटका, अवमानना केस में 4 महीने की जेल, जुर्माना भी
* "बादल फटने की घटना के बाद रुकी अमरनाथ यात्रा नुनवान-पहलगाम बेस कैंप से फिर शुरू
* कोरोनावायरस अपडेट : देश में कोविड-19 से संक्रमित 16,678 नए मरीज मिले

महाराष्ट्र विधायकों की अयोग्यता का मामला: SC का तुरंत सुनवाई से इनकार

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com