विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2022

राजस्थान: बाड़मेर में अज्ञात लोगों ने किया प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास, विरोध में आगजनी और हिंसा

बाड़मेर जिले के रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देने जा रहे धारणार्थियों पर अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ियां चढ़ाकर कुचलने के प्रयास किया गया.

राजस्थान: बाड़मेर में अज्ञात लोगों ने किया प्रदर्शनकारियों को कुचलने का प्रयास,  विरोध में आगजनी और हिंसा
जयपुर:

बाड़मेर जिले के रिफाइनरी में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान ज्ञापन देने जा रहे धारणार्थियों पर अज्ञात लोगों द्वारा गाड़ियां चढ़ाकर कुचलने के प्रयास किया गया. गाड़ियों द्वारा कुछ वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त भी कर दी गयी. घटना के बाद दो पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई और उसके बाद कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया.  मामले को बढ़ता देख बालोतरा पचपदरा थाना पुलिस सहित एएसपी,डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटा कर मामले को शांत करवाया.

दरअसल रिफाइनरी में गाड़ियां लगाने व स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा था और आज एक पक्ष ज्ञापन देने के लिए पहुंचा इस दौरान दूसरा पक्ष भी वहां पर पहुंच गया और उन्होंने गाड़ियां घुमाकर एक पक्ष को डराने का प्रयास किया जिसको लेकर दोनों ही पक्षों में तनातनी हो गई और विवाद के बाद पत्थरबाजी हुई और 2 वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप कर शांत करवाया. फ़िलहाल कानून व्यवस्था के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है.
 

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com