विज्ञापन
This Article is From Jun 05, 2023

राजस्थान: REET पेपर लीक केस में ED की एंट्री, आरोपी बिश्नोई और कटारा के कई ठिकानों पर छापे

राजस्थान के रीट पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए ईडी से मामला दर्ज करने की मांग की थी.

राजस्थान: REET पेपर लीक केस में ED की एंट्री, आरोपी बिश्नोई और कटारा के कई ठिकानों पर छापे
बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के महावीर नगर स्थित घर पर छापा पड़ा है.
जयपुर:

राजस्थान REET पेपर लीक मामले में जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर और सांचोर समेत कई ठिकानों पर सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापेमारी की. करोड़ों रुपये के अघोषित लेनदेन की आशंका के चलते ईडी की छापेमारी हो रही है. बाड़मेर में ठेकेदार भजनलाल बिश्नोई के महावीर नगर स्थित घर पर छापा पड़ा है. वहीं, आरपीएससी के मेंबर रहे बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर निवास पर भी ईडी की छापेमारी की सूचना है. भजनलाल बिश्नोई को रीट पेपर लीक मामले में फरवरी में गिरफ्तार किया गया था. बिश्नोई ठेकेदारी के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है. उसके कई नेताओं के साथ नज़दीकियों की बात भी सामने आई थी. 

दरअसल, रीट पेपर लीक मामले को लेकर राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए ईडी से मामला दर्ज करने की मांग की थी. इसके बाद ईडी ने पेपर लीक मामले में मामला दर्ज कर जयपुर में स्पेशल कोर्ट से अनुमति लेकर उदयपुर सेंट्रल जेल में बंद मुख्य आरोपी सहित आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा व अन्य आरोपियों से जेल में पूछताछ की थी.

इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को सांचौर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि पेपर लीक मामले में तीन चार लोग शामिल थे, किसी को बख्शा नहीं जाएगा. 

24 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर था. सुबह उदयपुर पुलिस को सूचना मिली कि बस में अभ्यथियों के पास पेपर हैं. इसके बाद पुलिस ने बस का पीछा किया और जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र में बस को रोका. अभ्यर्थी बस में बैठकर पेपर सॉल्व कर रहे थे. उस पेपर को ओरिजनल पेपर से मिलाया गया, तो कई सवाल मिले. इसके बाद पुलिस ने बस सवार अभ्यर्थियों सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया. इसके बाद आरपीएसी ने पेपर रद्द किया. इस मामले में आगे जांच बढ़ी और कई आरपीएसी के अधिकारियों तक उसकी आंच पहुंची. अब ईडी मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:-

राजस्थान में REET परीक्षा के चलते 11 जिलों में इंटरनेट बंद, पेपर लीक कराने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस

REET एग्जाम के दौरान इंटरनेट शटडाउन मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल

राजस्थान में REET पेपर पर बीजेपी का प्रदर्शन, सरकार रद्द कर चुकी है परीक्षा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com