विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2022

Rajasthan: वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.

Rajasthan: वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने खेत में की इमरजेंसी लैंडिंग
सुबह नौ बजे खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा (FILE PHOTO)
जयपुर:

तकनीकी गड़बड़ी के चलते भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में एक खेत में आपात स्थि‍ति में उतारना पड़ा. पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हेलीकॉप्टर और चालक दल के सदस्‍य सुरक्षित हैं और  जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

संगरिया थाने के थानाधिकारी एच आर विश्नोई ने कहा, ‘‘यह भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर था जिसे मंगलवार को सुबह नौ बजे एमएमके गांव के खेत में आपात स्थिति में उतारना पड़ा.''  उन्होंने कहा, 'हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण इसे आपात स्थिति में उतारना पड़ा. इसके चालक दल के सभी सदस्य सुरक्षित हैं.'

सूत्रों के मुताबिक कॉकपिट में कोई खराबी आ गई थी. जिसके कारण इसकी इमरजेंसी लैंडिंग की गई. ये तीन दशक पुराना  हेलीकॉप्टर है. इन हेलीकॉप्टर को धीरे-धीरे रिटायर की जा रही है. इनको अमेरिका से खरीदे गए अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर से रिप्लेस किया जा रहा है. बता दें कि ये हेलीकॉप्टर हर मौसम और दिन व रात हमला करने में सक्षम हैं. 

ये भी पढ़ें : सोनाली फोगाट, BJP नेता तथा अभिनेत्री, का गोवा में दिल का दौरा पड़ने से निधन

VIDEO: बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com