विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2025

Raja Raghuvanshi Murder Case: राज ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन! फोन पर अपडेट ले रही थी सोनम, सामने आया नया वीडियो

ये CCTV फुटेज 4 जून का है. जब राजा का शव शिलांग से इंदौर पहुंचा था. इसी दिन अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा था.

Raja Raghuvanshi Murder Case: राज ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन! फोन पर अपडेट ले रही थी सोनम, सामने आया नया वीडियो
राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया वीडियो सामने आया है.

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. राजा की नई-नवेली दुल्हन सोनम रघुवंशी ने जिस शातिराना अंदाज में अपने पति की हत्या करवाई, वो पति-पत्नी के रिश्ते को कलंकित करने वाला है. सोनम पहले से ही अपने पिता की फैक्ट्री में काम करने वाले राज कुशवाहा के साथ अफेयर में थी. लेकिन इसके बाद भी परिवार के दवाब में उसने राजा से शादी की. शादी के बाद महज कुछ दिन ससुराल में बिताने के बाद वो वापस मायके आ गई. जहां से पति के साथ सीधे हनीमून मनाने मेघालय चली गई. आखों में लाखों सपने लिए पत्नी के साथ मेघालय गया राजा वापस नहीं लौट सका. सोनम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर भाड़े के तीन शूटरों की मदद से उसकी अपने आंखों के सामने हत्या करवा दी. 

राजा रघुवंशी हत्या मामले में नया वीडियो आया सामने

इसके बाद कई दिनों तक लापता रही सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया. जहां से पुलिस की पूछताछ के बाद उसका प्रेमी राज कुशवाहा और भाड़े के तीन शूटर भी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इस बीच शनिवार को राजा रघुवंशी की हत्या से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है. जिसने सोनम की शातिर सोच और उसके प्रेमी राजा की हिम्मत की बलिहारी की गवाही देता है. 

राज ने ही लाया था राजा रघुवंशी के लिए कफन!

दरअसल राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक नया CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी राज कुशवाहा अंतिम संस्कार के दौरान कफन लेकर पहुंचता है. फिर फोन पर बात करते हुए भीड़ से दूर चला जाता है. पुलिस को शक है कि वह फोन सोनम का था, जो इंदौर में ही छिपी हुई थी. साथ ही वह हर गतिविधि पर नजर रखी थी. 

4 जून का सीसीटीवी फुटेज, वीडियो में कफन के साथ दिख रहा राज

बताया जाता है कि ये CCTV फुटेज 4 जून का है. जब राजा का शव शिलांग से इंदौर पहुंचा था. इसी दिन अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी राज कुशवाहा, सोनम के पिता देवी सिंह के साथ राजा के घर पहुंचा था. इससे पहले ही राजा रघुवंशी के अंतिम संस्कार के दौरान का राज कुशवाहा का वीडियो सामने आया है. जिसमें वो सोनम के पिता देवी सिंह के साथ नजर आया था. 

Latest and Breaking News on NDTV

इंदौर में लगातार चौथे दिन शिलांग पुलिस ने की जांच

दूसरी ओर राजा रघुवंशी की हत्या के मामले की जांच के लिए इंदौर पहुंची शिलांग पुलिस के इनवेस्टिगेशन का आज चौथा दिन रहा. शिलांग पुलिस इस मामले में लगातार कड़ियां जोड़ने का प्रयास कर रही है. इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया क्राइम ब्रांच की भी एक टीम बनाई गई है. 

इंदौर पुलिस शिलांग पुलिस टीम को दे रही सहयोग

हवाला मामले पर डीसीपी ने कहा कि यह सब इनवेस्टिगेशन का हिस्सा है और शिलांग पुलिस उसे खुद कर रहीं है. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें सिर्फ असिस्ट कर रहीं है. हालांकि शिलांग पुलिस के इनवेस्टिगेशन पर जानकारी शिलांग प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी, इसके पहले इंदौर पुलिस द्वारा कुछ भी बताना सम्भव नहीं है.  

विदाई के दौरान भी राज के गले से लिपटकर रोती नजर आई थी सोनम    

वहीं अब एक नया वीडियो लगातार वायरल हो रहा है जिसमें सोनम शादी के चार दिन बाद रस्म पूरी करने अपने मायके के लिए राजा के घर से विदा हो रही है. यह वीडियो 15 मई का है और राजा के घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरा में रिकॉर्ड हुआ था. वीडियो में सोनम घूंघट में नजर आ रही है. वीडियो में सभी परिजनों के साथ राजा और पूरा परिवार सोनम को विदा करते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो में विदाई के वक्त सोनम अपने प्रेमी राज के गले से लिपटकर रोती नजर आ रही है. 

यह भी पढे़ं - राजा रघुवंशी मर्डर केस: तीनों कातिल के बाद अब सोनम और राज भी न्यायिक हिरासत में, जानिए अब क्या होगा आगे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com