कांग्रेस की 'भारत जोड़ी यात्रा' में शामिल करीब 230 नेताओं सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी रोजाना एक जगह से दूसरी जगह ले जाने वाले ट्रकों पर लगे 60 कंटेनरों में से एक में रात बिता रहे हैं. हालांकि, 52 वर्षीय सांसद के पास प्राइवेट वातानुकूलित कंटेनरों है. जबकि अन्य कंटेनर साझा करेंगे. वरिष्ठ नेताओं को दो बिस्तरों वाले कंटेनरों में और अन्य यात्रियों को छह या 12 बिस्तरों वाले कंटेनरों में रखा गया है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भी बुधवार रात से कंटेनर में ही रह रहे हैं. मार्च के पहले दिन गुरुवार को यात्रियों ने एक ब्रेक के साथ करीब 23 किलोमीटर की दूरी तय की.
यह भी पढ़ें -
-- लद्दाख में गोगरा-हॉट स्प्रिंग से भारत-चीन सेनाओं की वापसी सोमवार तक पूरी होगी
-- दिल्ली सरकार के कॉलेज में टीचर्स को सैलरी देने के पैसे नहीं, BJP- AAP आमने-सामने
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं