विज्ञापन
This Article is From May 12, 2011

राहुल की सुरक्षा में सेंध, पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार

कासना: पुलिस ने एक देसी पिस्तौल के साथ कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के काफी करीब पहुंचने वाले युवक को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक के पास से पिस्तौल बरामद कर ली, लेकिन उसकी पहचान अभी नहीं की जा सकी है। गिरफ्तारी के बाद उसे कासना पुलिस स्टेशन ले जाया गया। राहुल उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे परियोजना के लिए राज्य सरकार की भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शनरत किसानों के समर्थन में उत्तर प्रदेश के भट्टा पारसौल गांव पहुंचे थे। यहां से पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर कासना पुलिस स्टेशन ले गई थी। इसी दौरान राहुल के आसपास मौजूद भीड़ में यह युवक भी था। लगभग 20 वर्ष की उम्र के इस युवक को राहुल की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) को सौंप दिया गया और उससे पूछताछ की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, सुरक्षा, सेंध, युवक, गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com