विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2022

PHOTOS: राबड़ी देवी ने इस अंदाज में मनाया पति लालू यादव का 75वां जन्मदिन, बेटे-बेटियों ने भी जमकर लुटाया प्यार

मीसा और रोहिणी के अलावा बेटी रागिनी, चंदा यादव, हेमा यादव, राज लक्ष्मी यादव ने भी ट्विटर पर तस्वीर साझा करके पिता को जन्मदिन की अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है.

PHOTOS: राबड़ी देवी ने इस अंदाज में मनाया पति लालू यादव का 75वां जन्मदिन, बेटे-बेटियों ने भी जमकर लुटाया प्यार
पत्नी और बेटियों संग लालू यादव की तस्वीर
पटना:

केंद्रीय मंत्री रह चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव का आज 75वां जन्मदिन है. इस अवसर पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. 

m416ncf8

परिजन, पार्टी नेता, कार्यकर्ता व अन्य दलों के नेता भी जन्मदिन के अवसर पर लालू यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. खासकर लालू यादव की पत्नी और उनके बच्चे जन्मदिन को खास बनाने में लगे हुए हैं. 

1rpkjb3g

इसी क्रम में पत्नी राबड़ी देवी ने पौधारोपण करके पति लालू यादव का जन्मदिन यादगार बनाने की कोशिश की है. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है. साथ ही तस्वीरें भी साझा की है. 

i0tbl5go

इधर, बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने भी पिता के लिए इमोश्नल पोस्ट लिखा है. साथ ही फोटो भी शेयर की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, " इंसान आएंगे-जाएंगे, पर जो सामाजिक न्याय की अतुलनीय अमिट सशक्त विरासत बनकर हर कमज़ोर की ज़ुबान पर सदा के लिए सज जाएंगे, वही लालू जी कहलाएंगे! जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा."

chg135dg

वहीं, अक्सर अपने ट्वीट के कारण खबरों में बनी रहने वाली बेटी रोहिणी आचार्य ने भी ट्वीट कर पिता लालू यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने लिखा है, "बिहार के माटी के लाल को 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं."   

7v62g388

मीसा और रोहिणी के अलावा बेटी रागिनी, चंदा यादव, हेमा यादव, राज लक्ष्मी यादव ने भी ट्विटर पर तस्वीर साझा करके पिता को जन्मदिन की अपने-अपने अंदाज में बधाई दी है.वहीं, लालू यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव भी पीछे नहीं रहे हैं. 

hktud3i

बड़े बेटे और हसनपुर विधायक तेज प्रताप यादव ने पिता के जन्मदिन के अवसर पर 'लालूपाठशाला' की शुरूआत की है. इस बात की उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने कहा था, "लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर जनशक्ति के पांच संकल्पों में से एक संकल्प "शिक्षा" को बढ़ावा देते हुए लालूपाठशाला का शुभारम्भ करने जा रहा हूं, ताकि ये भ्रष्ट सरकार शिक्षा में बाधा न बने." वहीं, तेजस्वी यादव ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.

यह भी पढ़ें -

नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग पर सुलगा रांची, IPS सहित पुलिसकर्मियों के घायल होने के बाद कुछ हिस्‍सों में निषेधाज्ञा

यूपी में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए 130 से ज्यादा लोग गिरफ्तार, 10 प्वाइंट्स में जानें बड़ी बातें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com