विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2022

VIDEO: मौसम की मार, तेज हवा से पटना के गांधी मैदान में दहन के पहले ही औंधे मुंह गिरा रावण का पुतला

इस बार मौसम की मार, विजयादशमी के पर्व के उत्‍साह को कुछ हद तक बेमजा कर रही है.

VIDEO: मौसम की मार, तेज हवा से पटना के गांधी मैदान में दहन के पहले ही औंधे मुंह गिरा रावण का पुतला
पटना में तेज हवा के कारण रावण का पुतला दहन के पहले ही गिर गया

विजयादशमी का पर्व आज देश में पूरे उल्‍लास और परंपरागत श्रद्धाभाव के साथ मनाया जा रहा है. इस पर्व को बुराई पर अच्‍छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. मान्‍यता के अनुसार, आज के ही दिन भगवान राम ने बुराई के प्रतीक रावण का बध किया थी, इसी को याद करते हुए दशहरे पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाता है. यह पुतले तैयार करने का काम कुछ दिन पहले से शुरू हो जाता है. इस बार मौसम की मार, विजयादशमी के पर्व के उत्‍साह को कुछ हद तक बेमजा कर रही है. बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में तेज हवा के चलते रावण का पुतला औंधे मुंह गिर गया.बाद में इस पुतले  को वापस स्‍थापित किया गया.

उधर, यूपी सहित देश के कुछ स्‍थानों पर हुई बारिश के कारण रावण दहन वाले मैदानों में पानी भर गया है. रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले भी बारिश के कारण भीग गए हैं. हापुड़ में कारीगरों की मेहनत पर आसमानी आफत ने 'पानी फेरने' का काम किया है. शहर के दिल्‍ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान में स्‍थापित रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले बारिश में भीग गए हैं. मैदान में जगह-जगह पानी जमा होने से कीचड़ हो गया है.

fuu32drgबारिश के कारण यूपी के हापुड़ के रामलीला मैदान में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले भीग गए 
ऐसे में आयोजकों को इस बात की चिंता सता रही कि बुरी तरह भीग चुके इन पुतलों का दहन कैसे होगा.  दशहरे पर ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ नौ दिन के दुर्गोत्‍सव का भी समापन होता है. 

* "सब पर समान रूप से लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून..." : दशहरे पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत
* CCTV में कैद : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, 5 की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: