मुंबई में बीती रात बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर बड़ा हादसा हुआ. हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, आठ लोग हादसे में जख्मी हो गए. जख्मी लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. 4 कारें और 1 एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गईं.
हादसा बांद्रा से वर्ली जा रही लेन पर हुआ. वहां पर पहले एक एक्सिडेंट हुआ था, जिसमें जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस बुलाई गई थी. जब सड़क पर एंबुलेंस और बाकि गाड़ियां वहां खड़ी थीं. तभी एक तेज रफ्तार कार वहां पहुंचती है और वहां पर पहले से खड़ी गाड़ियों को टक्कर मार देती है. जिसकी चपेट में वहां खड़े लोग आ जाते हैं.
मुंबई : जख्मियों के लिए खड़ी एंबुलेंस में तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, CCTV में कैद हुआ हादसा#Mumbai #Accident pic.twitter.com/DNWDVie6sa
— NDTV India (@ndtvindia) October 5, 2022
यह पूरा हादसा एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. उसमें देखा जा सकता है कि वहां पर खड़ी गाड़ियों के पास लोग खड़े थे, तभी तेज रफ्तार कार ने तेज टक्कर मार दी.
Pained by the loss of lives due to an accident on the Bandra-Worli Sea Link in Mumbai. Condolences to the bereaved families. I hope that those who have been injured have a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) October 5, 2022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट किया गया है, 'मुंबई में बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हुए हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. मैं आशा करता हूं कि जो लोग घायल हुए हैं वे शीघ्र स्वस्थ होंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं