विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2024

गैंगस्टर गोल्डी बरार को भारत ने आतंकवादी घोषित किया

गैंगस्टर गोल्डी बरार राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और विभिन्न राज्यों में वो वांछित अपराधी है. उसके कनाडा में होने का संदेह है. 

गैंगस्टर गोल्डी बरार को भारत ने आतंकवादी घोषित किया
नई दिल्ली:

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टरमाइंड वांछित अपराधी गोल्डी बराड़ उर्फ ​​सतिंदरजीत सिंह को आतंकवाद विरोधी कानून यूएपीए के तहत आतंकवादी नामित किया गया है.

बरार के कनाडा में होने का संदेह है, वो राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और विभिन्न राज्यों में वांछित अपराधी है.

पिछले साल 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला के गांव मूसा के पास एसयूवी में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

गोल्डी बरार ने बाद में एक फेसबुक पोस्ट में स्वीकार किया था कि उसने एक अन्य गैंगस्टर की हत्या का बदला लेने के लिए सिद्धू मूसेवाला की हत्या की योजना बनाई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com