विज्ञापन
This Article is From May 06, 2022

पंजाब सरकार किसानों से MSP पर खरीदेगी मूंग, राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की घोषणा

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से एक-एक अनाज का दाना खरीदेगी, बशर्ते कि वे मूंग की फसल की कटाई के बाद उसी खेत में पीआर-126 किस्म का धान या बासमती बोएं.

पंजाब सरकार किसानों से MSP पर खरीदेगी मूंग, राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने की घोषणा
ये पहला मौका है कि किसी सरकार ने किसानों को एमएसपी पर मूंग खरीदने का आश्वासन दिया है.
चंडीगढ़:

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर किसानों से मूंग खरीदेगी. एक सरकारी बयान में कहा गया है कि यह कदम राज्य भर में फसल विविधीकरण को बढ़ावा देगा और भूमिगत जल की कमी को रोकेगा. बयान के अनुसार, मान ने कहा कि राज्य सरकार किसानों से एक-एक अनाज का दाना खरीदेगी, बशर्ते कि वे मूंग की फसल की कटाई के बाद उसी खेत में पीआर-126 किस्म का धान या बासमती बोएं. उन्होंने कहा कि इन दोनों फसलों को पकने में बहुत कम समय लगता है और साथ ही कम मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है.

ये भी पढ़ें-  1 अक्टूबर से बिजली सब्सिडी केवल उन्हें ही मिलेगी, जिन्हें चाहिए : दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह पहला मौका है कि किसी सरकार ने किसानों को एमएसपी पर मूंग खरीदने का आश्वासन दिया है. इससे किसान गेहूं-धान के बीच एक और फसल बोकर अपनी आय बढ़ा सकेंगे.'' मूंग के लिए एमएसपी ((न्यूनतम समर्थन मूल्य) 7,275 रुपये प्रति क्विंटल है और पिछले साल के 50,000 एकड़ की तुलना में इस सत्र में इसकी 77,000 एकड़ में खेती की जा रही है.

मान ने यह भी घोषणा की कि राज्य सरकार, बाजार दर स्थिरीकरण सुनिश्चित करने और किसानों को किसी भी तरह की हानि से बचाने के लिए बासमती फसल को लाभकारी मूल्य पर खरीदेगी. मान ने कहा कि यह कदम अंततः किसानों को राज्य में तेजी से घटते जल स्तर को रोकने के लिए पीआर-126 और बासमती सहित धान की कम पानी की खपत वाली किस्मों की खेती के लिए प्रेरित करेगा. धान की सीधी बुवाई करने वाले किसानों के लिए मुख्यमंत्री पहले ही 1,500 रुपये प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता की घोषणा कर चुके हैं.

VIDEO: बग्गा की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- केजरीवाल एक ट्वीट से डर गए

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: