पंजाब (Punjab) की जालंधर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक सुशील रिंकू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने सुशील रिंकू को पार्टी में शामिल कराया. सुशील रिंकू जालंधर पश्चिम सीट से कांग्रेस के विधायक रह चुके हैं. जालंधर में 10 मई को लोकसभा उपचुनाव होना है. उपचुनाव से पहले सुशील रिंकू की जॉइनिंग काफी अहम मानी जा रही है.
आम आदमी पार्टी ने अभी तक उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में सुशील रिंकू के पार्टी में शामिल होने से यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या जालंधर लोकसभा उपचुनाव में वे AAP उम्मीदवार होंगे?
जालंधर लोकसभा सीट को परंपरागत रूप से कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. रिंकू का पार्टी में स्वागत करते हुए AAP के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी.
कांग्रेस सांसद संतोख चौधरी के निधन से जालंधर लोकसभा सीट खाली हुई थी. जालंधर के फिल्लौर में पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान दिल का दौरा पड़ने से उनका जनवरी में निधन हो गया था. वे 76 साल के थे.
बता दें कि जालंधर सीट पर 10 मई को मतदान होगा, जबकि 13 मई को मतगणना होगी.
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली सरकार ने 2015 से अब तक केवल 440 नौकरियां दीं, केजरीवाल आंकड़ों को लेकर बोल रहे झूठ : बीजेपी
* हिमंत बिस्वा सरमा ने अरविंद केजरीवाल को फिर से मानहानि का मुकदमा करने की धमकी दी
* तो क्या राघव चड्ढा से शादी नहीं करेंगी परिणीति चोपड़ा? एक्ट्रेस ने दिया था बड़ा बयान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं