विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला

Punjab Floods: पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, सेना और सीमा सुरक्षा बल की कई टीमों को राहत बचाव कार्य के लिए लगाया गया है.

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित इलाके में फंसे परिवार को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
Punjab Flood Situation: मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा किया.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने नाव से होशियारपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंनेअपने घर की छत पर फंसे एक परिवार को बचाया. स्थिति का जायजा लेने के लिए भगवंत मान स्थिति का जायजा ले रहे थे, तभी उन्होंने एक डूबे हुए घर की छत पर बैठे परिवार को देखा. अधिकारियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू टीम को फंसे परिवार की ओर जाने के लिए कहा और उन्हेंवहां से निकालकर नाव पर बैठाया.

पंजाब सरकार करेगी बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई

इसको लेकर सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा, "पंजाब में फिर से बाढ़ आ गई है. मैंने होशियारपुर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की. समय कठिन है, लेकिन हम सभी की मदद करेंगे. सरकार लोगों के नुकसान की भरपाई करेगी."

भाखड़ा-पोंग बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने से आई बाढ़

पंजाब के होशियारपुर, गुरदासपुर और रूपनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ, सेना और सीमा सुरक्षा बल की कई टीमों को राहत बचाव कार्य के लिए लगाया गया है. अधिकारियों ने कहा कि भाखड़ा और पोंग बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के बाद इन तीन जिलों के बड़े हिस्से जलमग्न होने से बाढ़ आ गई है. भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण ब्यास और सतलुज नदियों में जलस्तर बढ़ गया. हिमाचल प्रदेश में सतलुज नदी पर भाखड़ा बांध और ब्यास नदी पर पोंग बांध - दोनों में भारी बारिश के बाद उच्च जल स्तर देखा जा रहा है.

बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का आदेश

पंजाब में निचले इलाकों और नदियों के किनारे के गांवों से कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. जिला प्रशासन ने भी बाढ़ प्रभावित इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com