भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निलंबित विधायक टी. राजा सिंह की पैगंबर को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कल देर रात हैदराबाद के Shalibanda में प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रदर्शनकारियों ने टी. राजा सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. वहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा धार्मिक नारे, पुतले जलाने और पथराव करने के चलते पुलिस को विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लेना पड़ा.
इतना ही नहीं चारमीनार सहित पुराने शहर क्षेत्र में कई अन्य स्थानों से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. बता दें कि टी राजा सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज होने के बाद मंगलवार को उन्हें गिरफ्तार किया गया था. बाद में, उन्हें जमानत दे दी गई थी.
उनकी गिरफ्तारी के कुछ घंटों के भीतर भाजपा द्वारा एक शोकेस नोटिस जारी किया गया था. जिसमें पार्टी ने कहा कि सिंह ने विभिन्न मामलों पर पार्टी की स्थिति के विपरीत विचार व्यक्त किए थे. वहीं बीजेपी ने सिंह को निलंबित कर दिया.
सिंह की रिहाई को लेकर मंगलवार रात को भी शहर में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी थी. सिंह ने पैगंबर के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करते हुए 10 मिनट का एक वीडियो जारी किया था. दरअसल विधायक ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और धर्म विशेष की आलोचना करते हुए सोमवार को एक वीडियो जारी किया था. वीडियो में सिंह धर्म के खिलाफ कथित तौर पर कुछ टिप्पणी करते हुए दिखे. वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि, बाद में एक स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी. वहीं विवाद बढ़ने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा ये वीडियो हटा दी गई थी.
वहीं अब इस मामले में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और टीआरएस के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है.
VIDEO: मानसून सीजन पर क्लाइमेट चेंज का असर, 25.52 लाख हेक्टेयर तक घट गयी बुआई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं