विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2022

यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान देने वाली नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए निकाला जुलूस

कल्याण में यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर नाबालिग लड़की ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. नाबालिक लड़की ने सुसाइड नोट लिखा था उसके मोबाइल फोन में मिला है.

यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान देने वाली नाबालिग को न्याय दिलाने के लिए निकाला जुलूस
आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते लोग.
मुंबई:

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के कल्याण में बारह जून को यौन उत्पीड़न (Sexual harassment) और ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या (Suicide) कर ली थी. नाबालिक लड़की ने सुसाइड नोट लिखा था और उनकी कॉपी अपने मोबाइल फोन में रखा था. यह सुसाइड नोट जब पुलिस के हाथ लगा तो पता चला कि  नाबालिक का कुछ लोग रेप कर रहे थे और उसको ब्लैकमेल कर रहे थे. 

जांच में मृतक नाबालिग के मोबाइल फोन में एक नोट मिला है, जिससे पता चला कि कुछ लड़के उसका यौन शोषण कर ब्लैकमेल कर रहे थे. इससे परेशान लड़की ने खुदकुशी कर ली. परिवार वालों का आरोप है कि उनकी बेटी ने खुदकुशी नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है.न्याय की मांग को लेकर कल्याण में परिवार और परिचित, स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों ने मिलकर मोर्चा निकाला और आरोपियों को फांसी देने की मांग की. कोलसेवाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों में एक लड़की भी शामिल है.

ये भी पढ़ें: 'अग्निपथ हिंसा में शामिल नहीं थे', अग्निवीर आवेदकों को देना होगा शपथ पत्र: टॉप मिलिट्री अफसर

पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के साल 2018 से पीड़ित लड़की को ब्लैकमेल कर शोषण करते आ रहे थे. पहले धारा 306 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था. बाद में पता चलने पर कि लड़की नाबालिग है तो पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत धाराएं जोड़ दीं. मामले में गिरफ्तार आरोपियों में कल्याण के एक बड़े बिल्डर का बेटा भी शामिल है.

Video : वायुसेना में 24 जून से शुरू होगी अग्निवीरों की भर्ती, नौसेना और सेना में इस दिन से होगा रजिस्ट्रेशन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com