विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2024

"PM मोदी की गारंटी से वास्तविकता बना CAA" : बीजेपी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "11 मार्च 2024: एक ऐतिहासिक दिन जब सीएए मोदी की गारंटी के साथ एक वास्तविकता बन गया."

"PM मोदी की गारंटी से वास्तविकता बना CAA" : बीजेपी
स्मृति ईरानी ने कहा, "11 मार्च 2024: एक ऐतिहासिक दिन जब सीएए मोदी की गारंटी के साथ एक वास्तविकता बन गया."
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लागू करने के कदम के लिए केंद्र की सराहना की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपना वादा निभाया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं, सरकार उसे पूरा करती है. उन्होंने इस "मानवीय" फैसले के लिए मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना की.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "11 मार्च 2024: एक ऐतिहासिक दिन जब सीएए मोदी की गारंटी के साथ एक वास्तविकता बन गया." भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि सरकार ने अपनी 'गारंटी' पूरी की है. उन्होंने इस "ऐतिहासिक" फैसले के लिए मोदी और शाह की सराहना की.

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने केंद्र द्वारा सीएए के नियमों को अधिसूचित करने का स्वागत किया और कहा कि इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर "प्रताड़ित" शरणार्थियों के लिए भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है.

विहिप के प्रमुख आलोक कुमार ने एक बयान में संगठन के कार्यकर्ताओं और अन्य सामाजिक समूहों से ऐसे शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करने की औपचारिकताओं को पूरा करने में सहायता प्रदान करने का आह्वान भी किया.

यह भी पढ़ें : CAA लागू, राज्यों में अलर्ट : दिल्ली, नोएडा और लखनऊ समेत देशभर के कई शहरों में पुलिस सतर्क

यह भी पढ़ें : "जानबूझकर लोकसभा चुनाव से ठीक पहले..." : CAA लागू करने को लेकर मोदी सरकार पर विपक्ष हमलावर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: