विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2015

नीचे आ रहे अरहर की दाल के दाम, 40 से 50 रुपये की गिरावट

नीचे आ रहे अरहर की दाल के दाम, 40 से 50 रुपये की गिरावट
दाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: कई हफ़्तों से दाल की बढ़ती कीमतें खुदरा बाजार में 230 रुपये का रेट छूकर अब कम कम होने लगी है। नया बाज़ार में अरहर की दाल अब 70 से 120 रुपये किलो है, यानी कीमतों में 40 से 50 रुपये तक की गिरावट आई है।

कीमतों में कमी साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में देखी जा रही है, जहां दाल अब 140 से 180 रुपये के भाव पर है। कीमतों में कमी का कारण लगातार जारी छापेमारी माना जा रहा है। जमाखोरी के खिलाफ हुई कार्रवाई के बाद बाज़ार में दाल की आवक बढ़ गई है। दाल की कीमतें बिहार चुनावों में भी एक मुद्दा बनी रही,  हालांकि जानकारों का मानना है कि अगले कुछ हफ्तों में दाम अभी और नीचे आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरहर दाल, दालों के दाम, महंगाई, Toor Dal, Prices Of Pulses, Inflation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com