विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2023

पटना में पुलिस ने महिलाओं पर किया लाठीचार्ज, चाय दुकानदार को गिरफ्तार करने पर भड़के लोग

चाय दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पुलिस वसूली करने के लिए आती है. रुपये नहीं देने पर शराब मामले में पकड़ कर जेल भेज देती है. पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है.

पीकू कुमार की गिरफ्तारी से भड़के स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे.

कल रात मथनी तल इलाके में चार-पांच दिनों पहले पुलिस पर हमले के आरोपी को पकड़ने गई पटना के बाईपास थाने की पुलिस को उग्र विरोध का सामना करना पड़ा. पुलिस ने एक चाय बेचने वाले पीकू कुमार को गिरफ्तार किया तो स्थानीय लोग हंगामा करने लगे. आरोप है कि पुलिस ने हंगामे को शांत करने के लिए कई राउंड फायरिंग की. हालांकि, पुलिस ने इससे इंकार किया है. 

पीकू कुमार की गिरफ्तारी से भड़के स्थानीय लोग सड़क पर टायर जलाकर हंगामा करने लगे. लोग इतने गुस्से में थे कि बाईपास थाने का घेराव करने पहुंच गए. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन करने आई महिलाओं और लोगों पर जमकर लाठीचार्ज किया. गिरफ्तार करने आए चाय दुकानदार के परिजनों ने बताया कि पुलिस वसूली करने के लिए आती है. रुपये नहीं देने पर शराब मामले में पकड़ कर जेल भेज देती है. पुलिस लगातार अत्याचार कर रही है. इससे लोग काफी परेशान हैं. इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. लोगों में काफी आक्रोश है.

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में बूंदाबांदी के आसार, कश्मीर-हिमाचल में बर्फबारी का दौर

साइकिल से गिरने वाले बुजुर्ग की पिटाई करने वाली बिहार की महिला पुलिस कर्मियों पर NHRC सख्त

विरोध के बीच आज रिलीज हो रही शाहरुख खान की 'पठान', भागलपुर और आगरा में फाड़े गए पोस्टर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com