महिला थाना एनआईटी और दुर्गा शक्ति की टीम ने शहर के रोज गार्डन (Rose Garden) में महिलाओं को परेशान करने वाले 6 मनचलों को पकड़ा है. पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मनचलों द्वारा रोज गार्डन में लड़कियों को परेशान करने के मामले में महिला पुलिस ने 6 मनचलों को काबू किया है. दुर्गा शक्ति पीसीआर 5 की टीम रोज गार्डन के बाहर सादी वर्दी में मौजूद थी. टीम ने देखा कि कुछ लड़के गेट के बाहर बेवजह खड़े हुए थे. यही नहीं, जब लड़कियां पार्क से बाहर जाने लगीं तो इन मनचलों ने उन पर कमेंट करना शुरू कर दिया. टीम ने कमेंट कर रहे इन लड़कों को पकड़ लिया. इन मनचलों को बाद में महिला थाना लाया गया और माता-पिता को थाने बुलाकर, उनके बच्चों की हरकतों के बारे में बताया गया.
थाना प्रभारी ने लड़कों को समझाया कि उनकी वजह से लड़कियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और इस वजह से लड़कियों के माता-पिता उन्हें स्कूल भेजने से झिझकते हैं. इन लड़कों को भविष्य में इस तरह की हरकतें न करने की सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही, आगे से ऐसी हरकत करने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी पुलिस द्वारा दी गई है.
ये भी पढ़ें-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं