विज्ञापन
This Article is From May 13, 2016

राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों से पीएम ने कहा, जीएसटी पास हो जाता तो बेहतर फेयरवेल होता

राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों से पीएम ने कहा, जीएसटी पास हो जाता तो बेहतर फेयरवेल होता
नई दिल्ली: राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने जा रहे सांसदों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि रिटायर हो रहे साथी याद किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर जीएसटी बिल आप लोगों के यहां रहते पारित हो जाता तो बेहतर फेयरवेल होता।

सभापति की उपस्थिति में संसद के उच्च सदन से जा रहे सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप लोग हमारे लिए यहां से जाने के बाद भी वैसे ही रहेंगे, जैसे यहां रहे हैं।

गौरतलब है कि राज्यसभा के 53 सदस्य जुलाई में अगले सत्र से पहले रिटायर हो रहे हैं और इनमें कुछ बड़े नाम शामिल हैं। इनमें वेंकैया नायडू, पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, वाईएस चौधरी और मुख़्तार अब्बास नक़वी कुल पांच मंत्री भी शामिल हैं, जो रिटायर होने वाले हैं। जयराम रमेश और हनुमंत राव समेत कांग्रेस के कुल 16 सांसद रिटायर हो रहे हैं।

चुनाव आयोग द्वारा तय की गई 15 राज्यों के कुल 57 सांसदों के चुनाव की प्रक्रिया के तहत 24 मई से पर्चे भरने का काम शुरू होगा और 11 जून को वोटिंग होगी और उसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। सबसे ज़्यादा 11 सीटें यूपी में खाली हो रही हैं, वहीं बिहार से पांच सांसद रिटायर हो रहे हैं। इसके अलावा तमिलनाडु और महाराष्ट्र में 6-6 सीटें खाली हो रही हैं, जबकि आंध्रप्रदेश से चार सीटों पर चुनाव होगा। इधर कर्नाटक और राजस्थान में भी 4-4 सीटों पर चुनाव होगा। झारखंड, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा और तेलंगाना से दो-दो सीटें खाली हो रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
राज्यसभा से रिटायर हो रहे सदस्यों से पीएम ने कहा, जीएसटी पास हो जाता तो बेहतर फेयरवेल होता
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com