प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों 'बेल्जियम, अमेरिका और सउदी अरब' का पांच दिवसीय दौरा पूरा करने के बाद रविवार देर रात स्वदेश लौट आए।
वॉशिंगटन से प्रधानमंत्री शनिवार को रियाद पहुंचे और रविवार को उन्होंने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, 'आपका शुक्रिया सउदी अरब। मेरी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, जिससे हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंध एवं लोगों के रिश्ते गहरे होंगे।'
प्रधानमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे पर सबसे पहले ब्रसेल्स गए, जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और 30 मार्च को बेल्जियम में अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से बातचीत की।
ब्रसेल्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन गए, जहां उन्होंने 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
वॉशिंगटन से प्रधानमंत्री शनिवार को रियाद पहुंचे और रविवार को उन्होंने सउदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सौद के साथ व्यापक बातचीत की। इस दौरान दोनों ने आतंकवाद से निपटने के लिए सहयोग मजबूत करने पर सहमति जताई।
नई दिल्ली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने अरबी और अंग्रेजी में ट्वीट किया, 'आपका शुक्रिया सउदी अरब। मेरी यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए, जिससे हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंध एवं लोगों के रिश्ते गहरे होंगे।'
شكرا لك يا للمملكة العربية السعودية! خلال زيارتي، شاركت برامج عديدة وهي سوف تعزز العلاقات الاقتصادية وتواصل الشعبين بين بلدينا.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2016
Thank you Saudi Arabia. Joined several programmes during my visit, which will deepen economic & people-to-people ties between our nations.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2016
प्रधानमंत्री पांच दिवसीय विदेश दौरे पर सबसे पहले ब्रसेल्स गए, जहां उन्होंने बहुप्रतीक्षित भारत-ईयू शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और 30 मार्च को बेल्जियम में अपने समकक्ष चार्ल्स माइकल से बातचीत की।
ब्रसेल्स से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन गए, जहां उन्होंने 31 मार्च और एक अप्रैल को परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं