इंडोनेशिया के बाली में से G20 समिट चल रही है. पीएम मोदी ने बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि बाली से हजारों साल पुराना रिश्ता है. इंडोनेशिया ने परंपरा की जीवंत रखा है. पीएम मोदी ने कहा कि बाली में एक अलग प्रकार का माहौल है और हमें यह माहौल अलग प्रकार की ऊर्जा देता है. आज हम बाली की पंरपरा की गीत गा रहे हैं. भारत और इंडोनेशिया सुख-दुख के साथी हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को वन सन वन वर्ल्ड वन ग्रिड का मंत्र दिया है.
उन्होंने कहा कि भारत के कटक शहर में महानदी के किनारे बाली यात्रा चल रही है. बाली से 1500 किमी दूर ओडिशा में बाली यात्रा चल रही है. ओडिशा के लोगों का मन बाली में है. लहर की तरह इंडोनेशिया से हमारा रिश्ता है.
The Indian diaspora living in Bali have contributed to the growth of Indonesia across various fields such as art, engineering, agriculture & even the film industry: PM @narendramodi pic.twitter.com/wLTBAdd0cg
— Prasar Bharati News Services & Digital Platform (@PBNS_India) November 15, 2022
पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया, बाली आने के बाद हर हिंदुस्तानी को एक अलग ही अनुभूति होती है, एक अलग ही एहसास होता है. मैं भी वही वाइब्रेशन महसूस कर रहा हूं.
भारतीय इंडोनेशिया के विकास में सहयात्री
पीएम मोदी ने कहा, 'हम बाली में हैं और यहां से डेढ़ हजार किलोमीटर दूर कटक में बाली जात्रा (यात्रा) चल रही है. हम लोग अकसर बातचीत में कहते हैं- इट्स ए स्मॉल वर्ल्ड. समंदर की लहरों ने दोनों देशों के नातों को जीवंत बना रखा है. भारतीय यहां के विकास में सहयात्री बने हुए हैं.' उन्होंने कहा, 'हमने इंडोनेशिया के कलाकार को पद्मश्री से सम्मानित किया था. तब राष्ट्रपति भवन तालियों से गूंज उठा था. वो कहते थे- भारत की सबसे बड़ी विशेषता अतिथि देवो भव: है. इंडोनेशिया के लोगों का अपनत्व भी कम नहीं है.'
भारत-इंडोनेशिया सुख-दुख के साथी
प्रधानमंत्री ने कहा, 'पिछली बार मैं जब यहां आया था तो राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ पतंग उड़ाई थी. मुझे गुजरात में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने का काफी अनुभव है. हम सुख-दुख के साथी हैं. 2018 में जब यहां भूकंप आया तो हमने ऑपरेशन समुद्र मैत्रीयी चलाया था.' उन्होंने कहा, 'हम 99 नॉटिकल मील दूर नहीं, 99 नॉटिकल पास हैं. भारत में अगर हिमायल है तो यहां आगुंग है. भारत में अगर गंगा है तो बाली में भी गंगा है. यहां भी श्रीगणेश घर-घर विराजमान हैं. अनगिनत बातें हमें जोड़े रखती हैं. यहां का जन-जन महाभारत के साथ बड़ा होता है.'
इंडोनेशिया में आए भूकंप का किया जिक्र
पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में जब इंडोनेशिया में भूकंप आया था, तब भारत ने ऑपरेशन समुद्र मैत्री शुरू किया था. उस साल मैं जकार्ता गया था और मैंने कहा था कि भारत और इंडोनेशिया 90 नॉटिकल मील दूर हैं.. वास्तव में, दोनों देश 90 समुद्री मील करीब हैं.
भारत में अगर गंगा हैं, तो बाली में तीर्थ गंगा
भारत-इंडोनेशिया के रिश्ते के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'भारत में अगर हिमालय है, तो बाली में अगुंग पर्वत है. भारत में अगर गंगा हैं, तो बाली में तीर्थ गंगा है. हम भी भारत में हर शुभ कार्य का श्रीगणेश करते हैं. यहां भी श्री गणेश घर-घर विराजमान हैं और सार्वजनिक स्थानों पर शुभता फैला रहे हैं.'
सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'दुनिया की अनगिनत कंपनियां के CEOs भारतीय हैं. 10 में से एक यूनिकॉर्न भारत का है. डिजिटल ट्रांजेक्शन के मामले में हम नंबर एक हैं. 2014 के पहले और 2014 के बाद के भारत में बहुत फर्क है. वो जो बहुत बड़ा फर्क वो मोदी नहीं है, वो स्किल और स्पीड है. स्टैच्यू हो या स्टेडियम सबसे बड़े ही बनाए.'
उन्होंने कहा, 'अमेरिका की जो कुल आबादी है, उतने तो हमने बैंक अकाउंट खोले हैं. हमने 3 करोड़ घर बनाए यानी जैसे ऑस्ट्रेलिया के हर नागरिक को घर मिल जाए. 55 हजार किलोमीटर नेशनल हाईवे बनाए हैं. यह पूरी धरती के करीब-करीब डेढ़ चक्कर लगाने के बराबर है.'
ये भी पढ़ें:-
Video: जब PM Modi के पास हाथ मिलाने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं