विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2022

पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, झारखंड को विकास योजनाओं की सौगात दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सबसे पहले यहां गौरी गणेश की पूजा की. इसके बाद मुख्य मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस दौरान पीएम के साथ पांच पंडितों का दल ने मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की.

पीएम मोदी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, झारखंड को विकास योजनाओं की सौगात दी
मंदिर में पूजा-अर्चना करते पीएम नरेंद्र मोदी.
देवघर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) मंगलवार को झारखंड (Jharkhand) की धार्मिक नगरी देवघर (Deoghar) पहुंचे. यहां पीएम ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर (Baba Baidyanath Temple) में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी की पूजा-अर्जना के दौरान सभी 22 मंदिर खाली रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले यहां गौरी गणेश की पूजा की. इसके बाद मुख्य मंदिर में रुद्राभिषेक किया. इस दौरान देवघर बाबा मंदिर के सरदार पंडा गुलाब नंद झा पीएम के साथ  मौजूद रहे. पीएम के साथ पांच पंडितों का दल ने मंदिर में रुद्राभिषेक के साथ पूजा अर्चना की.

मंगलवार को पीएम मोदी झारखंड की धार्मिक नगरी देवघर पहुंचे. यहां उन्होंने एयरपोर्ट और एम्स समेत दर्जनभर योजनाओं की शुरुआत की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने 12 किलोमीटर लंबा रोड शो किया और 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे. पीएम ने यहां पूजन और दर्शन किए.प्रधानमंक्षी ने बाबा धाम में एक रैली को संबोधित किया. पीएम ने कह, मुझे पूज्य बाबा के चरणों में जाकर दर्शन-पूजन का मौका मिला है. उससे पहले झारखंड के विकास के लिए हजारों करोड़ रुपयों की योजनाओं को भी बाबा के और जनता जनार्दन के चरणों में अर्पित किया.

प्रधानमंत्री ने आज झारखंड के देवघर को कई बड़ी विकास योजनाओं की सौगात दी. पीएम ने यहां 16 हजार करोड़ रुपये की परियाजनाओं का शिलान्यास किया. उन्‍होंने 410 करोड़ की लागत से बने देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. इसके साथ ही पीएम ने देवघर में बने AIIMS का उद्घाटन किया. इस अस्पताल में  250 बेड की सुविधा है.

इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा , "बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज 16 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है. इनसे झारखंड की आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है.

ये भी पढ़ें: 

गुजरात में भारी बारिश ने मचाई तबाही, सड़कों पर भरा पानी, मुश्किल में लोग

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com