पुणे को मिला मेट्रो का तोहफा
नई दिल्ली:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज पुणेवासियों को मेट्रो रेल (Metro Train) की सौगात दी. पीएम ने मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करने के साथ ही शहर में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसी के साथ गरवारे मेट्रो स्टेशन (Metro Station) पर पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया. पीएम ने डिजिटल ऐप के जरिए टिकट खरीदकर पुणे मेट्रो का उद्घाटन किया. जानिए पुणे मेट्रो से जुड़ी दस बड़ी बातें-
- पुणे मेट्रो आज यानी 6 मार्च, 2022, दोपहर 3 बजे से यात्रियों के लिए सेवा शुरू करेगी. पीएम ने आज मेट्रो के 12 किलोमीटर रूट का उद्घाटन किया.
- अब तक, ट्रेनें 2 मार्गों पर चल रही हैं - वनाज़ से गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन और पीसीएमसी से फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन.
- पुणे के लोगों के लिए आज से मेट्रो के 10 स्टेशन चालू हो जाएंगे. इन रूट पर अब से यात्री हर रोज यात्रा कर सकेंगे.
- 7 मार्च, 2022 से, ट्रेनें 30 मिनट के अंतराल पर सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक चलेंगी.
- इन रूट पर केवल ₹10 और ₹20 ही किराया लिया जाता है. लेकिन दोनों मार्गों पर एक राउंड ट्रिप के लिए ₹ 30 खर्च करने होंगे.
- फुगेवाड़ी मेट्रो स्टेशन की थीम "पत्ती" पर आधारित है. इसलिए ये स्टेशन सबसे खास है.
- इसी तरह गरवारे कॉलेज मेट्रो स्टेशन का डिजाइन युवाओं और इनोवेशन के संयोजन से प्रेरित है.
- यात्रियों को पूरी तरह से टीकाकरण होने पर ही ट्रेनों में सफर करने की अनुमति दी जाएगी.
- एक जानकारी के मुताबिक इस परियोजना की कुल लागत ₹ 11,400 करोड़ से अधिक है.
- प्रधानमंत्री ने 24 दिसंबर 2016 को पुणे मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं