प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार को शतरंज ओलंपियाड के 44वें संस्करण का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने कहा कि खेल में कोई हारने वाला नहीं होता. इसमें केवल विजेता और भविष्य के विजेता होते हैं. इस उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एके स्टालिन (Chief Minister AK Stalin) और दिग्गज अभिनेता रजनीकांत समारोह में रहे. स्टालिन ने प्रधानमंत्री का प्रतीक चिन्ह्र देकर स्वागत किया. दिग्गज शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने प्रधानमंत्री को चेस ओलंपियाड टॉर्च सौंपी.
पीएम मोदी ने चेन्नई में "वणक्कम (अभिवादन के लिए एक तमिल शब्द)" के साथ अपने भाषण की शुरुआत करते हुए, 'अतिथि देवो भव' नारे का हवाला देकर हुए दूर-दूर से आए खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ आतिथ्य का आश्वासन दिया.साथ ही, प्रधानमंत्री ने आतिथ्य के महत्व पर तमिल संत कवि तिरुवल्लुवर के दोहे का हवाला दिया.
PM Modi declares 44th Chess Olympiad open
— ANI Digital (@ani_digital) July 28, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/DcsNU6Sgcj#PMModi #ChessOlympiad2022 #44thChessOlympiad #PMModiOnChessOlympiad pic.twitter.com/ZQ501g2jIp
यूक्रेन पर आक्रमण के बाद ओलंपियाड रूस से बाहर जाने के बाद पहली बार भारत में आयोजित किया जा रहा है. इस बार युद्ध के चलते रूस और चीन शतरंज ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में भारत ओपन और महिला वर्ग में तीन-तीन टीमें उतारेगा. यहां शतरंज का बुखार अपने चरम पर है और सभी की निगाहें भारतीय टीमों पर टिकी हुई हैं.
पाकिस्तान ने ओलंपियाड से नाम लिया वापस
आज पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर से गुजरने वाले कार्यक्रम की मशाल रिले का हवाला देते हुए प्रतिष्ठित कार्यक्रम से अपना नाम वापस ले लिया. इस पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" है कि पाकिस्तान ने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम का "राजनीतिकरण" किया है.
ये भी पढ़ें:
- कांग्रेस नेता की 'राष्ट्रपत्नी' वाली टिप्पणी पर ज़ोरदार हंगामा, सोनिया गांधी ने कहा - "वह माफी मांग चुके हैं..."
- 'राष्ट्रपत्नी' विवाद : जब सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा, "Don't talk to me..."
- NASA को मंगल पर मिली "नूडल-जैसी" रहस्यमयी चीज़, इंटरनेट के लिए बनी पहेली
"अचानक निकल गया, चूक हो गई": 'राष्ट्रपत्नी' विवाद पर अधीर रंजन चौधरी की सफाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं