विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2022

NASA को मंगल पर मिली "नूडल-जैसी" रहस्यमयी चीज़, इंटरनेट के लिए बनी पहेली

यह मलबे का ढ़ेर सबसे पहले 12 जुलाई को सामने आया था. रोवर के सामने के बाएं हाथ के नुकसान से बचाने वाले कैमरे ने इसे पकड़ा था.

NASA को मंगल पर मिली "नूडल-जैसी" रहस्यमयी चीज़, इंटरनेट के लिए बनी पहेली
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के मंगलयान को दिखी "नूडल-जैसी" रहस्यमयी आकृति

नासा (NASA) के मंगल (Mars) ग्रह पर मौजूद पर्सीवरेंस रोवर (Perseverance rover) को एक नूडल जैसी उलझी हुई आकृति मिली है. इसने अंतरिक्ष (Space) पर नज़र रखने वालों को आश्चर्य में डाल दिया है. यह आकृति ऐसी है जैसे मंगल गृह पर इटैलियन डाइनिंग की कोई डिश रखी हो. लेकिन इसके बारे में एक्सप्लेनेशन यह समझ आ रहा है कि यह शायद फरवरी 2021 में रोबोटिक एक्सप्लोरर को नीचे लाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले पदार्थ का बचा हुआ हिस्सा था.  

नासा की जेट प्रपल्शन लैब ने AFP को बताया, "हम इस बारे में चर्चा कर रहे हैं कि यह कहां से आया, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि यह रोवर को ज़मीन पर लाने के लिए प्रयोग किए गए पैराशूट की रस्सी का हिस्सा है.  लेकिन हमारे पास इसकी कोई पुष्टि नहीं है कि यह वही है या कुछ और है."

यह मलबे का ढ़ेर सबसे पहले 12 जुलाई को सामने आया था. रोवर के सामने के बाएं हाथ के नुकसान से बचाने वाले कैमरे ने इसे पकड़ा था. लेकिन जब पर्सीवरेंस कुछ दिन बाद वहां लौटा तो वो नूडल जैसा दिखने वाला पदार्थ वहां नहीं था.  

इसे शायद हवा उड़ा कर ले गई,  रॉकेट की निकले लैंडिंग सिस्टम के थर्मल ब्लैंकेट का टुकड़ा शायद निकल गया था, इसे पिछले महीने इसे पाया गया था.  पर्सीवरेंस से निकले कूड़े को रोवर के बड़े वैज्ञानिक उद्देश्यों के सामने एक छोटी कीमत माना जा रहा है जो मंगल ग्रह पर प्राचीन माइक्रोब जीवन के जैविक निशान ढूंढ़ रहा है.  और यह चीज़ें शायद भविष्य में रहने वाले इंसानों के लिए महत्वपूर्ण कलाकृतियां बन सकती हैं.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com