विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 10, 2023

PM मोदी ने UP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, CM योगी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद

UP Global Investors Summit 2023: सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे.

Read Time: 3 mins
PM मोदी ने UP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, CM योगी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद
UP Global Investors Summit: लखनऊ में वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है.
लखनऊ (यूपी):

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिनों तक चलने वाले इस वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का शुक्रवार को उद्घाटन किया. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित देश और दुनिया के कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए हैं. समिट के सत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्य के औद्योगिक मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ ही उद्योगपति मुकेश अंबानी, के. चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला और आनंद महिंद्रा संबोधित करेंगे.

समिट के सत्र में 'यूपी डिजाइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग इन इंडिया फॉर द वर्ल्ड' विषय पर चर्चा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव होंगे. वहीं 'टूरिज्म लीवरेजिंग कल्चरल हैरिटेज फॉर मॉ़डर्न एंड प्रोग्रेसिव उत्तर प्रदेश' विषय को लेकर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी मुख्य अतिथि रहेंगे. शाम 4.30 से छह बजे तक एडवांटेज उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर विषय पर चर्चा होगी, जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे. वहीं ओडीओपी इम्पावरिंग ट्रेडिशनल इंडस्ट्री पर संगोष्ठी में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी होंगी.

सम्मेलन के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश के संस्कृति व पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, एमएसएमई मंत्री राकेश सचान शामिल होंगे. वहीं, 'अफरमेटिव एक्शन पॉलिसीज फ़ॉर इनक्लूजिव ग्रोथ' विषय पर आयोजित सत्र में केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार शामिल होंगे. 'यूपी इज ओपन फॉर बिजनेस प्रोवाइडिंग न्यू अपॉर्चुनिटी फॉर एमएसएमई एंड को-ऑपरेटिव्स' पर होने वाले सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे. इस सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

'हेल्थ केयर थ्रू द इन्वेस्टर लेंस पोस्ट कोविड सेनारियो' पर होने वाले सत्र में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया शामिल होंगे. इसी तरह, 'आईटीज एंड डाटा सेंटर्स इन उत्तर प्रदेश- सर्विंग द वर्ल्ड' पर संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर शामिल होंगे.

सम्मेलन के तीसरे दिन 'यूपी द इमर्जिंग वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स हब ऑफ इंडिया' पर चर्चा होगी. सत्र में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सोम प्रकाश मौजूद रहेंगे. वहीं, 'यूपी ऑपर्च्युनिटीज इन एक्साइज एंड शुगर इंडस्ट्री' सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल होंगे. इसी तरह, 'सेशन ऑन ई-मोबिलिटी, व्हीकल एंड फ्यूटर मोबिलिटी पर' संगोष्ठी में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी अपने विचार साझा करेंगे. 'रिइमेजनिंग सिटिज एज ग्रोथ सेंटर फॉर न्यू उत्तर प्रदेश' सत्र में केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे.

तीसरे दिन दोपहर दो बजे 'चेंजिंग फाइनेंशियल लैंडस्केप इन उत्तर प्रदेश ए बैंकर्स राउंड़ टेबल मार्चिंग टूवर्ड वन ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी' विषय पर चर्चा होगी. इसमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मौजूद रहेंगी. समापन समारोह वॉल्मीकि हॉल में शाम 4 से 5.15 बजे तक होगा. इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
दिमाग खाकर जान ले लेता है यह अमीबा, इस तरह के पानी में पाया जाता है
PM मोदी ने UP में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, CM योगी सहित कई बड़े उद्योगपति मौजूद
Hathras Hadsa Live : सफेद कपड़ों में ही क्यों दिखते हैं भोले बाबा? गेरुआ वस्त्र क्यों नहीं पहनते?
Next Article
Hathras Hadsa Live : सफेद कपड़ों में ही क्यों दिखते हैं भोले बाबा? गेरुआ वस्त्र क्यों नहीं पहनते?
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;