पीएम मोदी ने लोगों को आधुनिक भारत से जोड़ते हुए पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की : पीयूष गोयल

गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल पर सार्वजनिक खरीद बीते वित्त वर्ष में दो लाख करोड़ रुपये के पार, पीयूष गोयल ने की मीडिया से चर्चा

पीएम मोदी ने लोगों को आधुनिक भारत से जोड़ते हुए पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की : पीयूष गोयल

पीयूष गोयल ने मुंबई में मीडिया से बातचीत की.

नई दिल्ली :

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी नागरिकों को आधुनिक भारत से जोड़ते हुए ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की है.  गवर्नमेंट ई-मार्केट (GeM) इसका सर्वोत्तम उदाहरण है. उन्होंने कहा कि, मुंबई में आज जीईएम पर हुए व्यापार को लेकर मीडिया से चर्चा हुई. 

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया- ''आज मुंबई में मीडिया साथियों से गवर्नमेंट ई-मार्केट (GeM) पोर्टल पर हुए दो लाख करोड़ के व्यापार को लेकर विस्तृत चर्चा की. पीएम नरेंद्र मोदी जी ने सभी नागरिकों को आधुनिक भारत से जोड़ते हुए ईमानदार व पारदर्शी व्यवस्था सुनिश्चित की है और जीईएम इसका सर्वोत्तम उदाहरण है.

गौरतलब है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों की खरीदारी बढ़ने के कारण सरकारी पोर्टल जेम (GeM) से वस्तुओं और सेवाओं की खरीद वित्त वर्ष 2022-23 में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक रही है. केंद्र सरकार ने अपने सभी मंत्रालयों और विभागों द्वारा वस्तुओं और सेवाओं की ऑनलाइन खरीद के लिए नौ अगस्त, 2016 को गवर्नमेंट ई-मार्केट पोर्टल शुरू किया था.

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ''बेहतरीन! गवर्नमेंट ई-मार्केट ने हमें भारत के लोगों की ऊर्जा और उद्यम की एक झलक दी है. इसने कई नागरिकों के लिए समृद्धि और बेहतर बाजार सुनिश्चित किया है.''

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि, जेम खरीदारों और विक्रेताओं के लिए एक विश्वसनीय मंच के रूप में उभर रहा है.