विज्ञापन
This Article is From May 12, 2024

Exclusive : बिहार में पिछली बार एक सीट हारे थे, इस बार शायद एक भी नहीं हारेंगे : PM नरेंद्र मोदी

PM मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में चौकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे. प्रधानमंत्री ने देश के पूर्वी राज्यों में पिछले चुनाव की तुलना में इस बार बड़ी जीत का दावा किया.

पटना:

लोकसभा चुनाव  2024 (Lok Sabha elections 2024) के चौथे चरण के चुनाव के लिए सोमवार को वोट डाले जाएंगे. इससे पहले रविवार को पीएम मोदी (PM modi) ने बिहार की राजधानी पटना में एक रोड शो किया. रोड शो के दौरान NDTV के साथ  Exclusive बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि पूरे देश में एनडीए को 400 पार करवाने का संकल्प है. पूरे देश का जो माहौल है वही हालत बिहार का भी है. पीएम मोदी ने दावा किया कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए को जीत मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के चुनाव में चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे.

पीएम मोदी ने दावा किया कि तेलंगाना, बंगाल, ओडिशा, बिहार जैसे राज्यों में बड़ी जीत मिलेगी.  महिलाओं वोटर्स के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि देश की विकास यात्रा के लिए महिलाओं का विकास बेहद जरूरी है. 

लंबे समय से बिहार से जुड़ा रहा हूं: PM मोदी
बिहार के मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि देश के लगभग सभी राज्यों में हमारा जाना हुआ है. और मैं कह सकता हूं कि पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को 400 पार कराने का संकल्प है. बिहार ने भी इसमें कई नए रंग भरे हैं. पूरे देश का जो माहौल है वही माहौल बिहार का भी है. पीएम ने कहा कि बिहार को लेकर हमारे साथियों से मेरी बात हुई. पिछले चुनाव में हम एक सीट हार गए थे लेकिन इसबार हम सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि संगठन में कार्य करने के दौरान मैं कई बार बिहार आता रहा हूं. मैं काफी पुरानी दिनों से बिहार से जुड़ा रहा हूं. 

पूर्वी भारत को ग्रोथ इंजन बनाना चाहिए
 भारत का विकास करना है तो हमें पूर्वी भारत को मजबूत करना होगा. पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति से अलग हटकर भी मैंने 2013 में भी कहा था कि भारत के विकास के लिए पूर्वी राज्यों के विकास पर हमें ध्यान देना चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्वी भारत के राज्यों बंगाल, ओडिशा, बिहार में इसबार चौकाने वाले परिणाम देखने को मिलेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारी सरकार ने भारत के पूर्वी राज्यों में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र पर ध्यान दिया है. 

ये भी पढ़ें-:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com