
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
त्रिपुरा में पीएम मोदी का कांग्रेस और वाम दल पर हमला.
पीएम मोदी बोले की कांग्रेस और वाम एक सिक्के के दो पहलू हैं.
'दिल्ली में दोस्ती, त्रिपुरा में कुश्ती' नहीं चलेगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी के 10 से अधिक कार्यकर्ताओं को सरकार में बैठे लोगों ने और उनकी हिंसक मानसिकता ने, उनकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह हमारे एक युवा साथी की इन लोगों ने हत्या कर दी. उन्होंने वामदल के नेताओं को चेताते हुए कहा कि कानून आपको छोड़ने वाला नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि त्रिपुरा की जनता अब सरकार से हिसाब मांग रही है. उन्होंने कहा कि वाम दलों की उपलब्धि क्या है- ये वसूली करते थें. यहां पर कोई भी काम हो लोगों से लेवी वसूलते थें. यह लोकतंत्र नहीं है. पीएम मोदी ने जनता से ऐसे शासक को राज्य से उखाड़ फेंकने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार 100 रुपये के खर्च में 80 रुपये भेजती है लेकिन वह यहां नहीं दिखता.
यह भी पढ़ें - राहुल गांधी का PM मोदी पर हमला, GST के बारे में दिया यह बड़ा बयान
अपने भाषण के दौरान मोदी ने कांग्रेस और वामदल दोनों पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगया कि वह त्रिपुरा चुनाव में वामदलों को बचाने के लिए उसके खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े हैं. पीएम मोदी ने कहा कि ये दिल्ली में दोस्ती करते हैं और यहां कुश्ती करते हैं. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में वाम के खिलाफ लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी पं. बंगाल और केरल में साथ काम करते हैं. ये दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
यह भी पढ़ें - इस बार क्या कहते हैं राज्यों के समीकरण, 2014 में तो 'मोदी लहर' ने झोली भरकर दी थी सीटें
पीएम मोदी ने कहा कि इन लोगों की ऐसी विदाई करें कि ये वापस नहीं आ पाए. पीएम मोदी ने कहा कि यहां मजदूरी करने वाले को मिनिमल वेज क्यों नहीं देती है. सातवें वेतन आयोग मिलना चाहिए. ये अभी तक नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि वामदलों का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है. उनका 'गणतंत्र' नहीं 'गनतंत्र' में विश्वास है. वे हिंसा में विश्वास करते हैं. ये पाप करने वाले लोग सत्ता में बने नहीं रहने चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि हम यहां रोड नेटवर्क, एयर नेटवर्क बढ़ाने आए है. राज्य में तरक्की आपका हक है. त्रिपुरा में जो वामदलों ने विनाश करने का काम किया है, जो पाप किया है उसकी सजा उसे मिलनी ही चाहिए.
VIDEO: हालात कितने भी मुश्किल हों, हमें वहां से निकलना आता है: ओमान में बोले PM मोदी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं