विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2022

तेलंगाना में कथित हॉर्स ट्रेडिंग के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल

जनहित याचिका में मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है

तेलंगाना में कथित हॉर्स ट्रेडिंग के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल
सुप्रीम कोर्ट.
नई दिल्ली:

तेलंगाना में कथित हॉर्स ट्रेडिंग (Horse trading ) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जनहित याचिका (PIL) दाखिल की गई है. बीते दिनों तेलंगाना में TRS के विधायकों की कथित खरीद फरोख्त के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल जनहित याचिका में मामले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में SIT से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है. वकील एमएल शर्मा द्वारा सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दाखिल की गई है. 

याचिका में IPC की धारा 420, 120B और प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है. याचिका में TRS को भी पक्षकार बनाया गया है. याचिका में कहा गया है कि न्याय के हित को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना चाहिए.

याचिका में कहा गया है कि, भारत जैसे लोकतांत्रिक देश के बुनियादी ढांचे के लिए हॉर्स ट्रेडिंग गंभीर खतरा है. इसका पता लगाना आसान नहीं होता है. याचिका में पद का दुरुपयोग करके राजनीतिक शक्ति प्राप्त करने की कोशिश करने का आरोप गृह मंत्री और केंद्र सरकार पर लगाया गया है.

याचिका में कहा गया है कि हॉर्स ट्रेडिंग सिर्फ तेलंगाना तक सीमित नहीं है, यह गैर BJP राज्यों राजस्थान, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अन्य के लिए भी एक गंभीर खतरा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करने के लिए 5 करोड़ दो, वरना बाबा सिद्दीकी से बुरा हाल : सलमान खान को धमकी
तेलंगाना में कथित हॉर्स ट्रेडिंग के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Next Article
चंडीगढ़ में आज हरियाणा बीजेपी नेताओं की बैठक, शपथ ग्रहण की तैयारियों पर होगी चर्चा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com