विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2017

केरल में मुख्यमंत्री समेत नेताओं की फोन टैपिंग सामान्य बात: कांग्रेस विधायक

केरल में मुख्यमंत्री समेत नेताओं की फोन टैपिंग सामान्य बात: कांग्रेस विधायक
आरोप है कि माकपा के 27 शीर्ष नेताओं के भी फोन टैप हुए. तस्वीर प्रतीकात्मक है.
तिरुवनंतपुरम: कांग्रेस विधायक अनिल अक्कारा ने कहा कि केरल में फोन टैपिंग की घटनाएं सामान्य बात हो गई हैं और यहां तक कि मुख्यमंत्री पिनरई विजयन तक के फोन टैप किए जा रहे हैं. अक्कारा पहली बार विधायक चुने गए हैं और उन्होंने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया और कहा कि न सिर्फ विजयन का टेलीफोन टैप किया जा रहा है, बल्कि माकपा के 27 शीर्ष नेताओं के करीबी लोगों के भी फोन टैप किए गए हैं. अक्कारा ने बाद में कहा कि टेलीफोन टैपिंग का मुद्दा मकपा समिति में भी उठाया गया है.

अक्कारा ने कहा, "मुझे अच्छी तरह पता है कि जब मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में माकपा नेताओं की संलिप्तता वाले दुष्कर्म के एक मामले को आगे बढ़ा रहा था, तब मेरा टेलीफोन टैप किया गया है. चूंकि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, और न मैं किसी गैर कानूनी गतिविधि में शामिल हूं, इसलिए मेरा फोन टैप किए जाने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता."

माकपा नेताओं के फोन टैप किए जाने का एक कारण यह है कि बीएसएनएल में वामपंथियों का मजबूत श्रमिक संगठन है, और जब-जब यह मुद्दा पार्टी में आता है, तब-तब फोन टैपिंग की घटनाएं होती रहती हैं.

अक्कारा ने सतर्कता निदेशक जैकब थॉमस का संदर्भ दिया, जिन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उनका फोन भी टैप किया गया है.

अक्कारा ने कहा, "इस तरह की घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, और जब निजी सेवा प्रदाता ऐसा करते हैं तो पुलिस सीधे कार्रवाई करती है."

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फोन टैपिंग, कांग्रेस विधायक, केरल, अनिल अक्कारा, Phone Tapping, Congress MLA Kerala
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com