विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

24 राज्यों के पेट्रोल पंप डीलरों का विरोध प्रदर्शन, आज ​​तेल कंपनियों से नहीं करेंगे खरीद, ये है वजह

एसोसिएशन के अनुसार, डीलर मार्जिन को हर छह महीने में संशोधित किया जाना है, लेकिन ईंधन की कीमतों और परिचालन लागत में भारी वृद्धि के बावजूद ओएमसी ने 2017 के बाद से ऐसा नहीं किया है. केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के माध्यम से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी ने पेट्रोल पंपों पर बोझ डाला है, जिससे और नुकसान हुआ है.

24 राज्यों के पेट्रोल पंप डीलरों का विरोध प्रदर्शन, आज ​​तेल कंपनियों से नहीं करेंगे खरीद, ये है वजह
प्रतिकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

पेट्रोल पंप डीलरों के एक संघ (Petrol Dealers Association) ने घोषणा की है कि तेल विपणन कंपनियों (OMC) द्वारा पेट्रोल पंपों के कमीशन में कोई वृद्धि नहीं किए जाने के विरोध में मंगलवार को इन कंपनियों से पेट्रोल और डीजल की कोई खरीद नहीं की जाएगी. एसोसिएशन ने कहा कि 24 राज्यों के पेट्रोल डीलर इस विरोध में शामिल होंगे. हालांकि, फ्यूल बंक में पर्याप्त स्टॉक होने के कारण आपूर्ति बाधित होने की संभावना कम है.

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा, "देश के 24 राज्यों में, हम पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बावजूद उनके कमीशन में कोई संशोधन नहीं होने के विरोध में मंगलवार, 31 मई को तेल विपणन कंपनियों से पेट्रोल और डीजल नहीं खरीदेंगे."

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल- डीजल के नए रेट हुए जारी, तेल भरवाने से पहले जान लें इनके दाम

एसोसिएशन के अनुसार, डीलर मार्जिन को हर छह महीने में संशोधित किया जाना है, लेकिन ईंधन की कीमतों और परिचालन लागत में भारी वृद्धि के बावजूद ओएमसी ने 2017 के बाद से ऐसा नहीं किया है.

एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क में कटौती के माध्यम से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी ने पेट्रोल पंपों पर बोझ डाला है, जिससे और नुकसान हुआ है.

Petrol-Diesel Price: क्रूड ऑयल 118 डॉलर के ऊपर पहुंचा; चेक कर लें पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, लोगों को ईंधन की बढ़ी कीमतों से राहत देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर की कमी की घोषणा की थी.

जिन राज्यों में पेट्रोल डीलर विरोध में शामिल हो रहे हैं, उनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, बिहार, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, सिक्किम और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.
 

गैर बीजेपी शासित राज्यों की शिकायत, केंद्र सरकार अभी और घटा सकती है पेट्रोल-डीजल पर टैक्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com