PSSC वर्ष 2010 से हर साल विश्व कप कबड्डी का आयोजन करती आ रही है (फाइल फोटो)
चंडीगढ़:
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) का कहना है कि पंजाब में आयोजित कबड्डी विश्व कप के दौरान वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए 1.78 करोड़ रुपये का खर्च किए गए.
पंजाब विधानसभा में पटल पर रखी गई कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में आयोजित कबड्डी विश्व कप के दौरान फर्जी बिलों पर भुगतान की घटनाएं हुई हैं. पेश की गई रिपोर्ट में कैग ने पाया कि कबड्डी विश्व कप के दौरान वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए 1.78 करोड़ रुपये का खर्च किया गया.
कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि लक्ष्यों को हासिल करने और राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब राज्य खेल परिषद (पीएसएससी) ने वर्ष 2011 से 2016 के बीच कोई भी संभावित और सालाना योजनाएं नहीं बनाई. रिपोर्ट में कहा गया कि सदस्यता शुल्क इकट्ठा नहीं करने या सदस्यता शुल्क के रूप में कम वसूली करने करने से परिषद को डेढ़ करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए पीएसएससी वर्ष 2010 से हर साल विश्व कप कबड्डी का आयोजन करती आ रही है.
(इनपुट भाषा से)
पंजाब विधानसभा में पटल पर रखी गई कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य में आयोजित कबड्डी विश्व कप के दौरान फर्जी बिलों पर भुगतान की घटनाएं हुई हैं. पेश की गई रिपोर्ट में कैग ने पाया कि कबड्डी विश्व कप के दौरान वित्तीय नियमों का उल्लंघन करते हुए 1.78 करोड़ रुपये का खर्च किया गया.
कैग की रिपोर्ट में कहा गया कि लक्ष्यों को हासिल करने और राज्य में खेलों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब राज्य खेल परिषद (पीएसएससी) ने वर्ष 2011 से 2016 के बीच कोई भी संभावित और सालाना योजनाएं नहीं बनाई. रिपोर्ट में कहा गया कि सदस्यता शुल्क इकट्ठा नहीं करने या सदस्यता शुल्क के रूप में कम वसूली करने करने से परिषद को डेढ़ करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा. कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए पीएसएससी वर्ष 2010 से हर साल विश्व कप कबड्डी का आयोजन करती आ रही है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं