खालिस्तानी समर्थक (khalistan ) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मुद्दे पर भारत और कनाडा के बीच तनाव और विवाद (India-Canada Row) जारी है. भारत ने कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) के आरोपों को सिरे से खारिज किया है और जरूरी कदम भी उठा रहा है. इस बीच काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया (IndiainToronto) ने बताया कि कनाडा में रह रहे भारतीय लोगों के लिए कांसुलर सर्विस जारी है.
काउंसलेट जनरल ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, ''कनाडा में रह भारतीय नागरिकों के लिए कांसुलर सेवाएं जैसे कि पासपोर्ट जारी करना, पासपोर्ट रिन्यूअल, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट और वेरिफिकेशन वगैरह जारी है.''
Consular services for Indian nationals in Canada, e.g. Passport issuance, Passport renewal, Police Clearance Certificate, Attestation etc. continue to be extended.@S_Nath_S @MEAIndia @IndianDiplomacy
— IndiainToronto (@IndiainToronto) September 22, 2023
इससे पहले भारत ने गुरुवार (21 सितंबर) को ऐलान किया कि कनाडाई नागरिकों को फिलहाल वीजा नहीं मिलेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि ‘‘कनाडा में हमारे उच्चायोग और वाणिज्य दूतावासों को सुरक्षा खतरों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण भारत कनाडा से आए वीजा आवेदनों पर कार्रवाई करने में अस्थायी रूप से असमर्थ है. ''
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने क्या कहा था?
कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सांसदों से कहा- "कनाडा की धरती पर किसी नागरिक की हत्या करवाने में विदेशी सरकार का शामिल होना, हमारे देश की संप्रभुता का उल्लंघन है. हम इस हत्या की जांच में सहयोग देने के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाएंगे."
जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने कहा- "कनाडा में रहने वाली भारतीय मूल के सिखों की बड़ी आबादी इस हत्या को लेकर गुस्से से भरी है. कई सिख अपनी सुरक्षा को लेकर डर में हैं. देश में 14-18 लाख के बीच भारतीय मूल के नागरिक हैं, जिनमें से कई सिख हैं. कनाडा की विपक्षी पार्टी न्यू डेमोक्रटिक पार्टी के लीडर जगमीत सिंह सिख समुदाय से हैं."
भारत ने दिया दो टूक जवाब
भारत ने कनाडा की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा- "कनाडा के सभी आरोप बेतुके हैं. इसी तरह के आरोप कनाडाई प्रधानमंत्री ने हमारे पीएम मोदी के सामने भी रखे थे. उन्हें पूरी तरह से खारिज कर दिया गया था."
विदेश मंत्रालय ने कहा, "इस तरह के निराधार आरोप खालिस्तानी आतंकवादियों और चरमपंथियों से ध्यान हटाने की कोशिश है. इन्हें कनाडा में पनाह दी गई है. ये भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के लिए खतरा हैं."
डिप्लोमैट को निकाला, एडवाइजरी भी जारी की
इस विवाद के बीच दोनों देश एक दूसरे के एक-एक डिप्लोमैट को देश से निकाल चुके हैं. अपने-अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:-
"सिखों को बहकाना आसान नहीं" : भारत-कनाडा विवाद पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी
भारत ने खालिस्तानी आतंकी की हत्या के आरोप पर कनाडा को दिखाया आईना, 10 Points
जानें, अब तक किस-किस विवाद से घिरे रहे हैं कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं