विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2022

'पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं', ED ने ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही.

'पार्थ चटर्जी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं', ED ने ममता बनर्जी के पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप
पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘‘साजिश का शिकार’’ हुए हैं
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के गिरफ्तार किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी पूछताछ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही. उन्होंने बताया कि चटर्जी ने कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के संबंध में ईडी के ज्यादातर सवालों का ‘‘जवाब नहीं दिया है.'' ईडी अधिकारी के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए गए नेता चटर्जी पूछताछ के दौरान ‘‘ज्यादातर वक्त चुप रहे.''

चटर्जी ने शुक्रवार को कहा था कि वह ‘‘साजिश का शिकार'' हुए हैं. उन्होंने खुद को निलंबित करने के टीएमसी के फैसले पर नाखुशी भी जताई थी. ईडी अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘वह गिरफ्तारी के बाद से ही हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं. वह अक्सर थकावट की शिकायत करते हैं और हमारे सवालों के जवाब देने से बच रहे हैं. हमने चटर्जी से उनके दावों के बारे में पूछा था कि छापे में बरामद नकदी उनकी नहीं है. हम इस धन के स्रोत के बारे में पता लगा रहे हैं.''

ये भी पढ़ें-

Video : निर्मला सीतारमण ने बढ़ती महंगाई को लेकर लोकसभा में दिया जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: