Parliament Session LIVE Updates: संसद में भावुक हुए PM मोदी, गुलाम नबी आजाद को बताया 'सच्चा दोस्त'

Budget Session Update: संसद (Parliament Updates) का बजट सत्र (Budget Session) जारी है. सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा.

Parliament Session LIVE Updates: संसद में भावुक हुए PM मोदी, गुलाम नबी आजाद को बताया 'सच्चा दोस्त'

बजट सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. (फाइल फोटो)

संसद (Parliament Updates) का बजट सत्र (Budget Session) जारी है. सत्र का पहला चरण 15 फरवरी तक चलेगा. आज (मंगलवार) राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा की जाएगी. आज उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे पर 11:30 बजे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) राज्यसभा में बयान देंगे. वहीं बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान किसान आंदोलन, कोरोनावायरस, कृषि क्षेत्र समेत कई मुद्दों का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने सदन से किसानों से आंदोलन खत्म करने की अपील करते हुए उन्हें बातचीत का निमंत्रण दिया था. जिसके बाद किसान नेताओं ने कहा कि वे भी बातचीत को तैयार हैं, प्रधानमंत्री फौरन मीटिंग बुलाएं. विपक्षी दलों के नेता नए कृषि कानूनों (Farm Laws) को लेकर सरकार पर हमलावर हैं. किसानों की मांग को दोहराते हुए वे इन कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. नीचे देखिए, लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही से जुड़ा हर अपडेट...

Budget Session LIVE Updates in Hindi: 

Feb 09, 2021 15:26 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा को लेकर नोटिस

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के कारणों की जांच को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
Feb 09, 2021 14:22 (IST)
Budget Session LIVE Updates: लोकसभा में कृषि कानून के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि पंजाब के कांग्रेस सांसद लोकसभा में कृषि कानून के खिलाफ प्राइवेट मेंबर बिल पेश करेंगे. रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि हम तमाम सांसदों से अपील करेंगे कि जो अपने को किसान बताते हैं, किसान के हितों की रक्षा करने वाला बताते हैं वे हमारा समर्थन करें. इसके जरिए हम उनके संसदीय क्षेत्र में संदेश देना चाहेंगे.
Feb 09, 2021 13:10 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा पर अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड आपदा पर कहा, 'उत्तराखंड सरकार से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार कल शाम 5 बजे तक 20 लोगों की जान जा चुकी है और 6 लोग घायल हैं. जानकारी के अनुसार, 197 व्यक्ति लापता हैं, जिसमें NTPC के निर्माणाधीन परियोजना के 139, ऋषि गंगा के 46 व्यक्ति और 12 ग्रामीण शामिल हैं.'
Feb 09, 2021 13:06 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा पर अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड आपदा पर कहा, 'BRO और राज्य PWD द्वारा टूटे पुलों की मरम्मत की जा रही है. बिजली सुचारू कर दी गई है. केंद्र सरकार राज्य सरकार की हर संभव मदद कर रही है. मैं हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं.'
Feb 09, 2021 13:06 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा पर अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड आपदा पर कहा, 'प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्य जारी हैं. सुरंग से लोगों को निकालने का काम तेजी से चल रहा है. बचाव अभियान युद्ध स्तर पर जारी है. राज्य सरकार ने जान गंवाने लोगों के लिए 4-4 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है. 13 गांवों से संपर्क टूटा हुआ है. राहत सामग्री हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचाई जा रही है. जरूरत के मुताबिक और मदद भेजी जाएगी.'
Feb 09, 2021 13:03 (IST)
Budget Session LIVE Updates: उत्तराखंड आपदा पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड आपदा पर कहा, '7 फरवरी को उत्तराखंड के चमोली जिले में अलकनंदा की सहायक नदी क्षेत्र में हिमस्खलन की घटना घटी, जिसके कारण नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि हो गई. अचानक आई बाढ़ से निचले क्षेत्र में धौलीगंगा नदी पर स्थित NTPC की निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना को भी नुकसान पहुंचा.'
Feb 09, 2021 12:36 (IST)
Budget Session LIVE Updates: गुलाम नबी आजाद का संबोधन

गुलाम नबी आजाद ने अपने संबोधन में कहा, 'मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं पाकिस्तान नहीं गया. पाकिस्तान के हालात देखकर मुझे गर्व महसूस होता है कि हम हिंदुस्तानी मुसलमान हैं. मुझे मेरे सहयोगियों से बहुत प्यार मिला. मैं इंदिरा गांधी जी, संजय गांधी जी का धन्यवाद करता हूं कि उनकी वजह से मुझे मौका मिला.'
Feb 09, 2021 12:30 (IST)
Budget Session LIVE Updates: गुलाम नबी आजाद का संबोधन

राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने अपने संबोधन में कहा, 'अगर मैं अपने अनुभव के बारे में बोलूं तो महीनों लग जाएंगे. मैं जम्मू-कश्मीर से हूं. मैं वहीं से पढ़ा हूं. मैं गांधी, नेहरू, मौलाना आजाद को पढ़ता था. देशभक्ति का जज्बा उनसे ही मिला है.'
Feb 09, 2021 11:58 (IST)
Budget Session LIVE Updates: शिवसेना सांसद संजय राउत बोले

शिवसेना सांसद संजय राउत ने राज्यसभा में कहा, 'आज प्रधानमंत्री ने जो कहा, गुलाम नबी आजाद के बारे में बोलते हुए खुद प्रधानमंत्री भावुक हो गए, उनकी आंखों में आंसू आ गए. कुछ समय तक हम भी भावुक हो गए.'
Feb 09, 2021 11:55 (IST)
Budget Session LIVE Updates: राज्यसभा में किसान आंदोलन का मुद्दा

NDTV संवाददाता के मुताबिक, DMK, CPI, AAP और शिवसेना ने राज्यसभा में 'दिल्ली में किसानों के विरोध की दुर्दशा' पर 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है.
Feb 09, 2021 10:53 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'श्रीमान गुलाम नबी आजाद जी, श्रीमान शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी, नादिर अहमद जी मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं.'
Feb 09, 2021 10:51 (IST)
Budget Session LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की गुलाम नबी आजाद की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान भावुक हो गए. उन्होंने राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी जी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी, क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे.'
Feb 09, 2021 10:23 (IST)
Budget Session Updates: चीन में फंसे भारतीयों का मुद्दा

शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में चीन के समुद्र में एक जहाज पर फंसे भारतीयों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि जुलाई 2020 से भारतीय सेलर जहाज में फंसे हैं. वह विदेश मंत्री से गुजारिश करती हैं कि उन्हें भारत लाने के लिए जल्दी पहल की जाए.