संसद में आज बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. एक आदिवासी महिला सांसद से अभद्रता की गई. महिला सांसद ने सभापति से इसकी शिकायत भी की है. आरोप कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में वर्तमान विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर लगा है. BJP सांसद अनुराग ठाकुर, बांसुरी स्वराज ने पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. राहुल गांधी पर 6 धाराओं में केस दर्ज कराई गई है. वहीं पलटवार करते हुए कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह, राजीव शुक्ला और प्रमोद तिवारी ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से धक्का-मुक्की करने और खराब व्यवहार किए जाने की शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरी घटना के दो पक्ष हैं. यहां जानिए घटना पर बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से प्रेस कांफ्रेंस कर क्या बताया गया...
कांग्रेस का पक्ष
LIVE: Special Press Briefing by Congress President Shri @kharge and Shri @RahulGandhi at AICC HQ. https://t.co/9Y0Nw0rm5J
— Congress (@INCIndia) December 19, 2024
पहले कांग्रेस आई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने संवाददाताओं के सामने अपनी बात रखी. खरगे ने कहा, "आज हमारा प्रोटेस्ट था. हम बाबा साहब के स्टैच्यू से निकले और हम एक शांत तरीके से लाइन में हम आ रहे थे, लेकिन उनका क्या सूझा हमको मालूम नहीं, फिर खांसते हुए पानी पीकर खरगे बोले, हम चलकर आ रहे हैं, वे मकर द्वार पर आकर के हमको रोकने के लिए वहां बैठ गए और संसद का टाइम भी खत्म हुआ था. पांच मिनट बाकी था, इसलिए हम अंदर जाना चाहते थे. लेकिन उन्होंने दरवाजे पर रोका. रोका और ऐसा कि अपना मसल पॉवर दिखाने के लिए इतने सारे उनके पुरुष सांसद थे. पूछो मत. हमारे महिला हमारे साथ आ रहे थे. वो बहुत शांत तरीके से आ रहे थे, लेकिन उनको भी रोका गया. तो इसलिए ये जबरदस्ती हमारे ऊपर हमला करके और मैं पहले ही किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं, लेकिन मेरे को खुद वो लोग धक्का दिए. मैं अपना बैलेंस नहीं संभाल सका. मैं नीचे बैठ गया. तो अब हमारे ऊपर इल्जाम लगा रहे हैं कि हमने धक्का दिया, हमने उनको गिराया." इसके बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि भाजपा सांसदों ने उन्हें और अन्य विपक्षी सदस्यों को संसद भवन में जाने से रोका और धक्का-मुक्की की. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.
भाजपा का पक्ष
Union Minister Shri @ChouhanShivraj & Shri @PiyushGoyal jointly address a press conference at party headquarters in New Delhi. https://t.co/VwHF4zEtK3
— BJP (@BJP4India) December 19, 2024
कांग्रेस के प्रेस कांफ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पीयूष गोयल आए. शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "अभी-अभी खरगे जी और राहुल गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस की. हम सोच रहे थे कि संसद में उनके द्वारा की गई कुकृत्य की क्षमा मांगेंगे. इस प्रेस कांफ्रेंस से भी उनका अहंकार झलक रहा था. आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सांसदों को अधिकार है कि वे विरोध प्रदर्शन करें. कांग्रेस भी मकर द्वार पर पिछले दिनों प्रदर्शन कर रही थी. उस समय हम लोग संसद जाने के लिए द्वार ही बदल लेते थे या पास के स्पेस से चुपचाप निकल कर चले जाते थे. आज जब भारतीय जनता पार्टी के सांसद मकर द्वार पर विरोध का प्रकटीकरण कर रहे थे तो राहुल गांधी वहां आए. सुरक्षा कर्मियों ने उनको कहा कि साइड में जो स्पेस है आप वहां से जाएं, लेकिन राहुल गांधी जानबूझकर हमारे सांसदों के बीच पहुंच गए. न केवल पहुंचे उन्होंने ऐसा व्यवहार किया कोई कल्पना कर सकता है कि धक्का-मुक्की, गुंडागर्दी. अशालीन, अशोभनीय और गुंडागर्दी से भरा व्यवहार किया गया. आज मेरा मन भारी है, व्यथित है, पीड़ा से भरा हुआ है. आज जो संसद में हुआ उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है. हमारे शालीन सांसद प्रताप सारंगी के सिर पर गंभीर चोट लगी है. वे आईसीयू में पहले भर्ती थे. अब भी इलाज जारी है. मुकेश राजपूत बेहोश थे. उनकी एमआरआई हो रही है. हमारी आदिवासी महिला सांसद से अभद्रता की.
संसद धक्काकांड : जब राहुल गांधी की शिकायत लेकर रोते हुए धनखड़ के पास पहुंचीं बीजेपी की महिला सांसद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं