विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2021

सुप्रीम कोर्ट में पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले में सुनवाई दो हफ्ते टली

महाराष्ट्र सरकार ने शीर्ष अदालत में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. राज्य सरकार ने कहा कि 15 पुलिसवालों के वेतन में कटौती की सजा दी गई है.

सुप्रीम कोर्ट में पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले में सुनवाई दो हफ्ते टली
सुप्रीम कोर्ट की तस्वीर.
नई दिल्ली:

सुप्रीम कोर्ट ने पालघर में साधुओं की लिंचिंग मामले में सुनवाई दो हफ्ते के लिए टाल दी है. महाराष्ट्र सरकार ने बताया कि मामले में दूसरी अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. पालघर में साधुओं की हुई निर्मम हत्या के मामला की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है. साधुओं के घरवालों ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. 

महाराष्ट्र सरकार ने शीर्ष अदालत में नई स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की है. राज्य सरकार ने कहा कि 15 पुलिसवालों के वेतन में कटौती की सजा दी गई है. नए हलफनामे में महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि 1 वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बर्खास्त और 2 अनिवार्य सेवानिवृत्ति पर भेजा गया है. सरकार ने बताया कि 252 व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई और 15 पुलिसकर्मियों पर वेतन कटौती के साथ जुर्माना लगाया गया.

पालघर में साधुओं की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 19 और गिरफ्तार, पांच नाबालिग पकड़े गए

साथ ही महाराष्ट्र सरकार की तरफ से कहा गया कि दो एफआईआर दर्ज की गई है, एक पुलिसवालों के खिलाफ और दूसरी जिन लोगों ने साधुओं पर हमला किया, उनके खिलाफ. पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. चार्जशीट दाखिल की गई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट के सामने रखा गया है. महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि दूसरी अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल होने वाली है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे रिकॉर्ड पर दाखिल करने को कहा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com