
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पाकिस्तान ने ड्रोन, मिसाइल सहित फाइटर प्लेन से भारत पर हमला किया. जिसका भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मुंहतोड़ जवाब दिया. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई करते हुए फाइटर प्लेन एफ-16 और जेएफ-17 को मार गिराया है. पाकिस्तान के पंजाब में मौजूद सेना के एयर वॉर्निंग सिस्टम (AWACS) को भी तबाह कर दिया. लेकिन पाकिस्तान ने जिस तरह से भारतीय एयरपोर्ट को निशाना बनाने की कोशिश की है. उसे देखते हुए भारत में हवाई अड्डों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
साथ ही ऐहतियातन कई हवाई अड्डों बंद भी कर दिया गया है. पाक सीमा से सटे लुधियाना, किशनगढ़, कुल्लू, सहित कई हवाई अड्डों को बंद किया गया है. साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार पूरे देश के एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
- नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने देश भर के सभी एयरलाइनों और हवाई अड्डों को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं
- सभी हवाई अड्डों पर सभी यात्रियों की सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जाएगी
- टर्मिनल बिल्डिंग में विजिटर्स के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है
- प्लेन के अंदर एयर मार्शल की तैनाती की जाएगी
- देश के तमाम एयरपोर्टों पर दो से तीन लेयर में पैसेंजरों का सुरक्षा जांच किया जाएगा
बोर्डिंग से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे यात्रीः स्पाइसजेट
नागरिक उड्डयन विभाग के अलावा अलग-अलग विमानन कंपनियों ने भी गाइडलाइन जारी की है. स्पाइसजेट की ओर से जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि हवाई अड्डों पर बढ़ाए गए सुरक्षा उपायों के मद्देनजर यात्री सुचारू चेक-इन और बोर्डिंग प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए प्रस्थान से कम से कम 3 घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचें.
अकासा एयर लाइन ने भी यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसमें बोर्डिंग से 3 घंटे पहले पहुंचने की अपील की गई है. साथ ही 7 किलो वजन तक के केवल हैंडबैग की ही अनुमति होगी.

इंडिगो ने भी यात्रियों से समय से पहले पहुंचने की अपील की है. इंडिगो ने कहा इन असाधारण समय में सभी हवाई अड्डों पर सुरक्षा के कड़े उपाय किए गए हैं. ऐसे में हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें. हम आपकी समझदारी और सहयोग की सराहना करते हैं.
भारत ने पंजाब, राजस्थान और जम्मू में पाकिस्तान के ड्रोन अटैक का बेहद मारक और मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के मुताबिक लाहौर और इस्लामाबाद भारतीय मिसाइलों की जद में हैं. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान का दिल कहे जाने वाले उसके दो शहरों पर सबसे जोरदार हमला किया है.
इस हमले का अंदाज और गहराई क्या है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. पाकिस्तान से जिन तरह से उकसावे वाली हरकत की है, उस पर भारत अब मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. जम्मू में पाकिस्तान की तरफ से नागरिक इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं