कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कई अन्य नेताओं ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और फिल्म ‘आरआरआर' के मशहूर गीत ‘नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई दी. खरगे ने कहा कि यह भारत के लिए अत्यंत गौरवशाली क्षण है. बता दें कि RRR के 'नाटू नाटू' ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल सॉन्ग के लिए ऑस्कर जीता है. वहीं, भारत की 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है.
मल्लिकार्जुन खरगे
खरगे ने ट्वीट किया- "हम ‘नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने का जश्न मनाने में करोड़ों भारतीय नागरिकों के साथ शामिल हैं. भारत के लिए इतनी सारी खुशी लाने पर बहुत बहुत धन्यवाद. आरआरआर फिल्म की पूरी टीम को बधाई." उन्होंने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' के ऑस्कर जीतने पर इस वृत्तचित्र की पूरी टीम को भी बधाई दी और कहा कि यह देश के लिए गौरवशाली क्षण है.
We join millions of Indians in rejoicing at the great news of #NaatuNaatu from 'RRR' winning the #Oscar for Best Original Song.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) March 13, 2023
Thank you bringing so much joy and happiness to India.
Many Congratulations to the entire team of @RRRMovie ! pic.twitter.com/HISfCalubp
अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और फिल्म ‘आरआरआर' के मशहूर गीत ‘नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया कि इन फिल्मों ने भारत का सम्मान बढ़ाया है और ये युवा फिल्ममेकर्स को प्रेरित करेंगी.
Congratulations to @EarthSpectrum and @guneetm on their Oscar win for the short film 'The Elephant Whisperers'.
— Amit Shah (@AmitShah) March 13, 2023
The film brings to the forefront India's efforts to save elephants.
The award underlines the potential of the Indian film industry and will inspire young film makers. https://t.co/bXxHdqCTnq
राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ‘नाटू नाटू' के ऑस्कर जीतने पर खुशी जताते हुए ट्वीट किया- "जिस गीत को भारत ने बहुत पसंद किया, वह सही मायने में वैश्विक हो गया. संगीतकार एम. एम. कीरावानी, गीतकार चंद्रबोस और ‘आरआरआर' की पूरी टीम को बधाई." उन्होंने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' से जुड़ी पूरी टीम को भी बधाई दी और कहा कि इस वृत्तचित्र को बनाने वाली दो महिलाओं ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है."
Heartiest congratulations to @EarthSpectrum, @guneetm and the entire team of ‘The Elephant Whisperers' for winning the Oscar.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 13, 2023
These two women have made India 🇮🇳 proud with their heart-warming showcase of the beauty and importance of wildlife conservation. pic.twitter.com/Ckj2oJMTBa
अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' और फिल्म ‘आरआरआर' के ऑस्कर जीतने पर सोमवार को बधाई देते हुए कहा कि यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. भारतीय फिल्म ‘आरआरआर' के तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटू नाटू' का मतलब होता है ‘नाचना'. केजरीवाल ने ट्वीट किया- "भारतीय फिल्म जगत के साथ साथ पूरे देश के लिए यह गर्व का पल है। अपने शानदार गाने के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म ‘आरआरआर' की पूरी टीम को बधाई."
Huge congratulations to the entire team behind “The Elephant Whisperers” for winning the Oscar in the Best Documentary Short film category. You have made every Indian proud. https://t.co/wRlFd26aic
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 13, 2023
बता दें कि भारतीय फिल्म ‘आरआरआर' के तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' ने 95वें अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटू नाटू' के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे स्वर काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दिया है. ‘नाटू नाटू' का मतलब होता है ‘नाचना'. कार्तिकी गोंजाल्विस द्वारा निर्देशित तमिल भाषा के वृत्तचित्र ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स' ने ‘डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट' श्रेणी में भारत के लिए पहला ऑस्कर जीता.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं